Gandhi Jayanti Drawing 2024: गांधी जयंती पर कुछ इस तरह बनाएं ड्रॉइंग, मिलेंगे शत प्रतिशत मार्क्स

Gandhi Jayanti Drawing For Kids, Students: हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई (Gandhi Jayanti Drawing) जाती है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है। साथ ही एक दिन पहले स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए (Gandhi Jayanti Drawing For Kids) जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का वर्णन करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया (Gandhi Jayanti For Students) जाता है। इसके अलावा ड्रॉइंग कंपटीशन भी (Gandhi Jayanti 2024) होता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए गांधी जयंती पर ड्रॉइंग और पोस्टर लेकर आए हैं।

01 / 06
Share

महात्मा गांधी का जन्म

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर शहर में हुआ। उनके पिता का नाम करमचंद गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था।

02 / 06
Share

गांधी जयंती

गांधी जी अपने तीनों भाई बहनों में सबसे छोटे थे। प्रत्येक वर्ष गांधी जयंती को भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

03 / 06
Share

​समावेशी, समतामूलक समाज के पक्षधर

बापू हमेशा से समावेशी, समतामूलक और विविधताओं से भरे समाज के पक्षधर रहे।

04 / 06
Share

सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंका

इतना ही नहीं महात्मा गांधी ने कई सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने में बड़ा योगदान दिया। वह हमेशा कहा करते थे कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण तब तक नहीं हो सकता जब तक अंतिम व्यक्ति खुश ना हो।

05 / 06
Share

गांधी जयंती पर शानदार ड्रॉइंग

गांधी जयंती के अवसर पर यहां हम आपके लिए शानदार ड्रॉइंग, पोस्टर लेकर आए हैं। इस तरह ड्रॉइंग बनाकर आप शत प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।

06 / 06
Share

ड्राइंग बनाते समय ध्यान रखें

ध्यान रहे ड्रॉइंग बनाते समय कलरिंग में गलती ना करें। साथ ही संभव हो तो शेडिंग वाली ड्रॉइंग बनाएं।