कॉलेज ड्रॉप आउट हैं हजारों करोड़ के मालिक गौतम अडानी, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं बीवी और बच्चे
Gautam Adani and Family Education Qualification: भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी ने अगली पीढ़ी को कमान सौंपने की तैयारी कर ली है। गौतम अडानी की उम्र 62 साल है और वह 70 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं। देश की तीसरे सबसे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप का बिजनस 213 अरब डॉलर का है और कई क्षेत्रों में फैला है। आपको बता दें कि गौतम अडानी कॉलेज ड्रॉप आउट हैं। आइये जानते हैं उनकी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण एवं जीत अडानी कितने पढ़े लिखे हैं।
अडानी परिवार
गौतम अडानी अपने 8 भाई बहनों के साथ अहमदाबाद के चॉल में रहा करते थे। उनके पिता का नाम शांतिलाल और मां का नाम सांता बेन है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि गौतम अडानी ने अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं की है। आइये जानते हैं उनकी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण एवं जीत अडानी कितने पढ़े लिखे हैं।
62 साल के हैं अडानी
भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी ने अगली पीढ़ी को कमान सौंपने की तैयारी कर ली है। गौतम अडानी की उम्र 62 साल है और वह 70 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं।
गौतम अडानी
गौतम अडानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अहमदाबाद के शेठ चिमनलाल नागिंददास विद्यालय से की। इसके बाद उन्होंने गुजरात विश्वद्यालय से कॉमर्स में एडमिशन लिया लेकिन उन्होंने दूसरे साल पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई आ गए।
प्रीति अडानी
गौतम अडानी ने डॉक्टर प्रीति अडानी से शादी की है। वह एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट से हैं।
करण अडानी
गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी ने पर्ड्यू विश्वविद्यालय से जर्नल मैनेजमेंट से स्नातक किया है। करण की शादी परिधि श्रॉफ से हुई है जोकि कॉरपोरेट वकील सिरिल श्रॉप की बेटी हैं।
जीत अडानी
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी साल 2019 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से इंजियनियरिंग की पढ़ाई है।
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
Photos: जंगल के सबसे खूंखार जानवर, जिन्हें देख तेंदुआ का भी छूट जाता है पसीना
मालदीव की फोटो कॉपी है ये जगह, जयपुर के है पास, विदेशी भी पूछते हैं रास्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited