'ग्रेट प्लेस टू वर्क' का सम्मान किस कंपनी को मिला, नाम याद कर लें
2025 से 2026 जनवरी की अवधि के लिए ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ (काम करने के लिए उत्कृष्ट स्थान) का प्रमाणपत्र किस भारतीय कंपनी को दिया गया है, सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों को जरूरत पढ़ना चाहिए।
काम करने के लिए ये है सबसे बेस्ट प्लेस
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) को 2025 से 2026 जनवरी की अवधि के लिए ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ (काम करने के लिए उत्कृष्ट स्थान) का प्रमाणपत्र मिला है।
ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टिट्यूट इंडिया
SAIL की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसे 'ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टिट्यूट इंडिया' का प्रमाण पत्र मिला।
लगातार दूसरी बार सम्मान
कंपनी ने लगातार दूसरी बार यह प्रमाणन हासिल किया है जो वैश्विक स्तर पर उसकी मान्यता और उसके मानव संसाधन विभाग की नवाचार पहल के प्रभाव को दर्शाता है।कंपनी को इससे पहले 2023 से 2024 दिसंबर की अवधि के लिए यह प्रमाण पत्र मिला था।
SAIL के चेयरमैन
SAIL के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘‘ सेल को लगातार ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ के रूप में प्रमाणित किया जाना विश्वास, सहयोग तथा कार्मिक सशक्तीकरण पर आधारित कार्यस्थल माहौल को बढ़ावा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह पूरे समूह को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’’
ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टिट्यूट
‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टिट्यूट’ एक वैश्विक संगठन है, जो कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिये उत्कृष्ट कर्मचारी अनुभव प्रदान करने वाले संगठनों को मान्यता देता है। इसमें किसी भी संस्थान के कार्यस्थल का गहन सर्वेक्षण किया जाता और सीधे कर्मचारियों से भी प्रतिक्रिया हासिल की जाती है। (भाषा इननुट के साथ)
सर्दियों में इस तरीके से खा लें अंडे, कड़ाके की ठंड में भी रहेंगे गर्म, हड्डियां और मांसपेशियां बनेंगी लोहे जैसी कड़क
What is a tweed: ट्वीड क्या है, जिसकी बनी जैकेट पहनते हैं CM पुष्कर सिंह धामी, कहां होता है उत्पादन
सर्दियों में डैंड्रफ कैसे हटाए? रूसी से जल्दी छुटकारा पाने के लिए ये 6 घरेलू उपायअपनाएं
IPL से पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की नौबत, इस वजह से है चर्चा
Top 7 TV Gossips: ईशा को बहू बनाने से अविनाश की मम्मी ने किया इंकार, साड़ी में बला लगीं कैंसर पीड़ित हिना खान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited