GK Tricky Quiz: कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है? जानें रोचक सवालों के जवाब

GK Interesting Question Answer: बैंकिंग, SSC, यूपीएससी और यूपी पीसीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा डर General Knowledge सेक्शन में लगता है। जनरल नॉलेज में किसी भी क्षेत्र से सवाल पूछे जा सकते हैं। ऐसे में छात्रों की मदद के लिए GK Quiz के कुछ ट्रिकी सवाल जवाब यहां बताए गए हैं। इन सवालों की मदद से आप परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकती हैं।

01 / 06
Share

विश्व की सबसे पहली घड़ी किस देश ने बनाई थी?

जवाब: विश्व की सबसे पहली घड़ी जर्मनी ने बनाई थी। दुनिया की सबसे पहली घड़ी का नाम पोमैंडर वॉच ऑफ 1505 (वॉच 1505) है।

02 / 06
Share

मानव शरीर में Insulin हार्मोन कहां पाया जाता है?

जवाब: मानव शरीर में अग्न्याशय इंसुलिन का उत्पादन करता है। अधिक विशेष रूप से, अग्न्याशय में लैंगरहैंस के आइलेट्स में बीटा कोशिकाएं हार्मोन बनाती हैं।

03 / 06
Share

सूर्य में Nuclear Fuel क्या है?

जवाब: सूर्य में पाया जाने वाला Nuclear Fuel हाइड्रोजन (Hydrogen) है। हीलियम नाभिक बनाने के लिए हाइड्रोजन नाभिक के निरन्तर संलयन से सूर्य की ऊर्जा का उत्पादन होता है।

04 / 06
Share

किस शहर को तालों का शहर कहा जाता है?

जवाब: उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ शहर को तालों का शहर कहा जाता है। करीब 130 सालों पहले जॉनसंस एंड कम्पनी ने अलीगढ़ में तालों का निर्माण शुरू किया था और आज देश के हर हिस्से में यहां के तालों की धमक है।

05 / 06
Share

आर्य समाज से संस्थापक कौन हैं?

जवाब: आर्य समाज एक हिंदू आंदोलन है, जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी। इसकी स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती ने की थी।

06 / 06
Share

कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है?

जवाब: केरल राज्य के जंगलों में पाए जाने वाले नीलकुरिंजी फूलों का इतिहास है। नीलकुरिंजी एक सुंदर फूल है जो दक्षिणि भारत के कुछ विषेश क्षेत्रों में हर 12 साल बाद खिलता है।