किन राज्यों से होकर गुजरती है गोदावरी नदी, जानें कितनी है इसकी लंबाई

​भारत में नदियां आस्था का केंद्र होने के साथ ही लोगों की जरूरतों को भी पूरा करती हैं। देश की सबसे लंबी और पवित्र नदी गंगा के बारे में तो आपने स्कूल में ही पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि देश की किस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है?

आस्था का केंद्र
01 / 05

आस्था का केंद्र

भारत में नदियां आस्था का केंद्र होने के साथ ही लोगों की जरूरतों को भी पूरा करती हैं। देश की सबसे लंबी और पवित्र नदी गंगा के बारे में तो आपने स्कूल में ही पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि देश की किस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है?

नदियों से जुड़े सवाल
02 / 05

नदियों से जुड़े सवाल

नदियों से जुड़े सवाल यूपीएससी व एसएससी से लेकर रेलवे और बैंक समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।

गोदावरी नदी का उद्गम
03 / 05

गोदावरी नदी का उद्गम

सबसे पहले ये जान लें कि गोदावरी नदी को 'वृद्ध गंगा' के नाम से जाना जाता है। इस नदी को दक्षिण गंगा भी कहते हैं। गोदावरी नदी का उद्गम महाराष्ट्र राज्य में नासिक के पास त्र्यंबकेश्वर की पहाड़ियों से होता है।

कितनी है लंबाई
04 / 05

कितनी है लंबाई

गोदावरी नदी महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ से बहते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है। लंबाई की बात करें तो गोदावरी नदी की कुल लंबाई लगभग 1465 किलोमीटर बताई जाती है।

सहायक नदियां
05 / 05

सहायक नदियां

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवरा, मंजीरा और मनेर गोदावरी की दाहिने किनारे की सहायक नदियां हैं। जबकि, पूर्णा, प्राणहिता, इंद्रावती और सबरी बाएं किनारे की महत्वपूर्ण सहायक नदियां हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited