किन राज्यों से होकर गुजरती है गोदावरी नदी, जानें कितनी है इसकी लंबाई

​भारत में नदियां आस्था का केंद्र होने के साथ ही लोगों की जरूरतों को भी पूरा करती हैं। देश की सबसे लंबी और पवित्र नदी गंगा के बारे में तो आपने स्कूल में ही पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि देश की किस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है?

01 / 05
Share

आस्था का केंद्र

भारत में नदियां आस्था का केंद्र होने के साथ ही लोगों की जरूरतों को भी पूरा करती हैं। देश की सबसे लंबी और पवित्र नदी गंगा के बारे में तो आपने स्कूल में ही पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि देश की किस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है?

02 / 05
Share

नदियों से जुड़े सवाल

नदियों से जुड़े सवाल यूपीएससी व एसएससी से लेकर रेलवे और बैंक समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।

03 / 05
Share

गोदावरी नदी का उद्गम

सबसे पहले ये जान लें कि गोदावरी नदी को 'वृद्ध गंगा' के नाम से जाना जाता है। इस नदी को दक्षिण गंगा भी कहते हैं। गोदावरी नदी का उद्गम महाराष्ट्र राज्य में नासिक के पास त्र्यंबकेश्वर की पहाड़ियों से होता है।

04 / 05
Share

कितनी है लंबाई

गोदावरी नदी महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ से बहते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है। लंबाई की बात करें तो गोदावरी नदी की कुल लंबाई लगभग 1465 किलोमीटर बताई जाती है।

05 / 05
Share

सहायक नदियां

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवरा, मंजीरा और मनेर गोदावरी की दाहिने किनारे की सहायक नदियां हैं। जबकि, पूर्णा, प्राणहिता, इंद्रावती और सबरी बाएं किनारे की महत्वपूर्ण सहायक नदियां हैं।