बिहार के लाल को Google में 2.07 करोड़ का पैकेज, IIT IIM नहीं यहां से की है पढ़ाई

Google में नौकरी पाना कोई छोटी बात नहीं, और कहीं 2.07 करोड़ रुपये की पेशकश हो जाए तो करियर एक तरह से जगमगा ही जाता है। ऐसा ही हुआ बिहार के एक छात्र के साथ जिसे Google ने 2.07 करोड़ रुपये का ऑफर दिया। इस छात्र का नाम अभिषेक कुमार है, जो कि बिहार के जमुई जिले का रहने वाला है। अभिषेक कुमार को गुगल के लंडन ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नियुक्त किया गया है। जानें अभिषेक कुमार ने कहां से की है पढ़ाई

Google ने दिया 207 करोड़ का ऑफर
01 / 05

​Google ने दिया 2.07 करोड़ का ऑफर

Google में जॉब पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। इसमें कोई शक नहीं कि अभिषेक कुमार ने भी बेस्ट परफॉर्मेंस दिया होगा तब जाकर उन्हें यह शानदार ऑफर मिला।

Google में किस पद पर करेंगे काम
02 / 05

Google में किस पद पर करेंगे काम

अभिषेक कुमार को Google के लंदन ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नियुक्त किया गया है। वे हमेशा से Google में नौकरी करना चाहते थे। अभिषेक को Google में नौकरी पाने के लिए कुल 5 राउंड में इंटरव्यू देना पड़ा, और उसे पास करना पड़ा।

अभिषेक कुमार ने कहां से की है पढ़ाई
03 / 05

अभिषेक कुमार ने कहां से की है पढ़ाई

अभिषेक कुमार ने 2022 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की है। हालांकि ऐसा नहीं है के यह उनकी जिंदगी का पहला ऑफर है, उन्हें अमेजन बर्लिन से 1.08 करोड़ का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था, अभिषेक ने अगस्त 2022 से मार्च 2023 तक अमेजन में काम किया। इसके अलावा अभिषेक 2 साल जर्मनी में भी रह चुके हैं।और पढ़ें

अभिषेक कुमार का संघर्ष
04 / 05

अभिषेक कुमार का संघर्ष

Google में नौकरी पाने के लिए अभिषेक को पांच राउंड में इंटरव्यू देना पड़ा, जिसमें से पहले 4 राउंड कोडिंग के थे, जबकि आखिरी राउंड में बिहेवियर से संबंधित सवाल पूछे गए थे। वे इस अक्टूबर से Google में नौकरी करना शुरू कर देंगे।

कौन पा सकता है Google में नौकरी
05 / 05

कौन पा सकता है Google में नौकरी

अभिषेक कुमार के पिता एडवोकेट हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। Google में सेलेक्शन वाकई बड़ी बात है। लेकिन कड़ी मेहनत, लगन, निरंतर प्रयास और नौकरी से जुड़े कौशल को विकसित करके किसी भी कंपनी में नौकरी पाई जा सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited