BTech स्टूडेंट्स को मिली 84 लाख की जॉब, इस इंजीनियरिंग कॉलेज में बेस्ट प्लेसमेंट

कैंपस प्लेसमेंट के मामले में IITs और IIMs का नाम ही सबसे ऊपर आता है। कई ऐसे भी कॉलेज हैं जहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs और IIMs को पीछे छोड़ चुका है। आर्थिक चुनौतियों और छंटनी के बावजूद ओडिशा के एक कॉलेज में छात्रों पर जमकर पैसा बरसा है। आइए इस कॉलेज के प्लेसमेंट पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

ओडिशा का कॉलेज

इंजीनियरिंग कोर्स के लिए मशहूर ओडिशा का एक कॉलेज Google और Microsoft में प्लेसमेंट कराकर छा गया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एनआईटी राउरकेला में इस साल का प्लेसमेंट बड़ा ही शानदार रहा है।

02 / 05
Share

1300 छात्रों को मिली जॉब

1,300 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है, जिसमें से एक छात्र को रिकॉर्ड 84 लाख का पैकेज मिला है। एनआईटी राउरकेला में 53 छात्रों को 30 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है।

03 / 05
Share

टॉप मल्टी नेशनल कंपनियां

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एनआईटी राउरकेला में कई मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के ऑफर लेकर आई हैं। इनमें से करीब 40 फीसदी कंपनियां तो ऐसी थीं, जो पहली बार भर्ती करने आई थीं।

04 / 05
Share

Google में प्लेसमेंट

NIT राउरकेला में Google और Microsoft जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखे गए हैं। यहां कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में सबसे तगड़ा प्लेसमेंट देखने को मिला है।

05 / 05
Share

80 लाख का पैकेज

दो अन्य छात्रों को भी 80 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है. वहीं, 53 छात्रों को 30 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है