​लाखों युवाओं को हर महीने 5000 देगी सरकार, आज से शुरू हुई PM इंटर्नशिप योजना

PM Internship Scheme 2024: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा उन्हें इंटर्नशिप ‘जॉइन’ करने को लेकर एकबारगी 6,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत
01 / 05

​​पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत

​केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को अपने बजट भाषण के दौरान घोषित प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 3 अक्टूबर को शुरू कर दी गई है। पीएम इंटर्नशिप योजना का लक्ष्य अगले पांच सालों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।​

मिलेगा मासिक वजीफा
02 / 05

मिलेगा मासिक वजीफा

इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा उन्हें इंटर्नशिप ‘जॉइन’ करने को लेकर एकबारगी 6,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।​

कौन कर सकेगा आवेदन
03 / 05

​​कौन कर सकेगा आवेदन​

​पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी कक्षा 10वीं या उससे अधिक पढ़ाई किया होना चाहिए। ध्यान रहे कि सरकारी नौकरी वाले परिवार के लोगों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।​

इस डेट से करें अप्लाई
04 / 05

​​इस डेट से करें अप्लाई​

​पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि इस योजना के जरिए देश की टॉप 500 कंपनियों में अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके दिए जाएंगे।​

नौकरी के दौरान प्रशिक्षण
05 / 05

​​नौकरी के दौरान प्रशिक्षण​

​पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिए युवाओं को नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही वास्तविक कार्य वातावरण से परिचित कराया जाएगा। बता दें कि इस योजना से उद्योग को भी लाभ होगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited