होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल की बहू है ये राजस्थानी छोरी, यूपीएससी में टॉप रैंक लाकर रचा इतिहास

देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारिओं की जब बात होती है तो परी बिश्नोई काम नाम टॉप पर आता है। वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार की बहू हैं। राजस्थान के बीकानेर से ताल्लुक रखने वाली परी बिश्नोई अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं। साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी। उनके पति हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक थे लेकिन हाल ही में हुए चुनाव में उन्हें हार मिली है।

बिश्नाई समाज की पहली महिला आईएएस बिश्नाई समाज की पहली महिला आईएएस
01 / 07
Share

बिश्नाई समाज की पहली महिला आईएएस

राजस्थान के बीकानेर से ताल्लुक रखने वाली परी बिश्नोई अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं। साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी।

परी बिश्नोई राजस्थान से परी बिश्नोई राजस्थान से
02 / 07
Share

परी बिश्नोई राजस्थान से

आईएएस परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले से हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से ली।

03 / 07
Share

पूर्व सीएम भजन लाल की बहू

देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारिओं की जब बात होती है तो परी बिश्नोई काम नाम टॉप पर आता है। वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार की बहू हैं।

04 / 07
Share

ऐसा है परिवार

उनके पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील है। वहीं, उनकी मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में GRP थानाधिकारी है। उनके दादा जी नोखा जिले के काकडा के 4 बाद सरपंच रहे हैं।

05 / 07
Share

24 की उम्र में आईएएस

परी ने डीयू से ग्रेजुएशन की और UPSC की तैयारी में लग गई। अपनी मेहनत और लगन के बल पर परी बिश्नोई ने महज 24 साल की उम्र में बनकर एक मिसाल कायम की।

06 / 07
Share

डीयू से शिक्षा

परी बिश्नोई उच्चतर पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं और दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एडमिशन लिया। आईएएस परी बिश्नोई ने यूपीएससी से पहले नेट-जेआरएफ की परीक्षा भी पास की थी।

07 / 07
Share

रसूखदार है ससुराल

उनके पति हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक थे लेकिन हाल ही में हुए चुनाव में उन्हें हार मिली है। उनके ससुर कुलदीप बिश्नोई भी राजनीति में हैं और सांसद रह चुके हैं। कुलदीप बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे हैं।