ब्यूटी विद ब्रेन हैं लेडी ऑफिसर ओशिन शर्मा, फिल्मों का ऑफर ठुकरा चुनी सिविल सेवा की राह

HAS Oshin Sharma Transfer: खूबसूरती में आईएएस अधिकारी टीना डाबी को भी मात देने वाली हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (HAS) की अधिकारी ओशिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं और शिमला में पली-बढ़ी हैं। ओशिन संधोल में तहसीलदार के रूप में कार्यरत थीं। सुक्खू सरकार ने ओशिन शर्मा को नई पोस्टिंग नहीं दी है।

01 / 07
Share

कौन हैं ओशिन शर्मा

ओशिन शर्मा का नाम आपने जरूर सुना होगा। सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फॉलोवर्स हैं। खूबसूरती में आईएएस अधिकारी टीना डाबी को भी मात देने वाली हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (HAS) की अधिकारी ओशिन शर्मा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली हैं।

02 / 07
Share

तबादले की चर्चा

ओशिन शर्मा शिमला में पली-बढ़ी हैं। ओशिन संधोल में तहसीलदार के रूप में कार्यरत थीं। सुक्खू सरकार ने ओशिन शर्मा को नई पोस्टिंग नहीं दी है। उन्हें शिमला में कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

03 / 07
Share

क्यों हुआ तबादला

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बतौर तहसीलदार उनका काम ठीक नहीं था। इसलिए उनका तबादला किया गया।

04 / 07
Share

रसायन विज्ञान में पीजी

​​उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। वह कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में भी काफी सर्किय थीं।

05 / 07
Share

बनना चाहती थीं डॉक्टर

ओशिन के परिवार में हमेशा से पढ़ाई- लिखाई का अच्छा माहौल रहा है। वह बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं।

06 / 07
Share

चुनी सिविल सेवा की राह

बाद में पढ़ाई लिखाई के प्रति उनका रुझान देखकर घरवालों ने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की सलाह दी। ओशिन ने फिर कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी लेकिन सफल न होने के बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

07 / 07
Share

10वीं रैंक

आखिरकार, ओशिन ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में दूसरे अटेम्प्ट में 10वीं रैंक हासिल की। उन्हें लाडली फाउंडेशन का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया गया था। ओशिन बताती हैं कि उन्हें फिल्मों में भी जाने के ऑफर मिले थे। हालांकि, उन्होंने इसकी जगह देश की सेवा करने का फैसला किया।