हवाई जहाज चलाते समय पायलट को रास्ता कैसे पता चलता है, आज जान लीजिए

How Do Pilots Finds Their Way In The Sky: भारत में रोजाना सैकड़ो फ्लाइट उड़ा भरती हैं और हजारों लोग इसमें सफर (How Do Pilots Finds Their Way) करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब प्लेन हवा में होता है पायलट को रास्ता कैसे पता चलता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि जह हवाई जहाज हवा में उड़ता है तो पायलट को रास्ता कैसे पतला चलता है तो यहां जान लीजिए।

प्लेन उड़ाते समय पायलट को रास्ता कैसे पता चलता है
01 / 05

प्लेन उड़ाते समय पायलट को रास्ता कैसे पता चलता है

भारत मं रोजाना 6000 से ज्यादा फ्लाइट आसमान में होती हैं, जिसमें कमर्शियल और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट शामिल होते हैं। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है जब प्लेन हवा में होता है तो पायलट को रास्ता कैसे पता चलता है।

आप भी नहीं जानते
02 / 05

आप भी नहीं जानते

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि जब फ्लाइट हवा में होती है तो पायलट को कैसे पता चलता है तो यहां जान लीजिए। अपने आपको धुरंधर बताने वाले भी यह नहीं बता पाए हैं।

रेडियो और रेडार
03 / 05

रेडियो और रेडार

बता दें जब पायलट हवा में प्लेन उड़ाता है तो उसे रेडियो और रेडोर के माध्यम से रास्ता पता चलता है। साथ ही एटीसी यानी एयर ट्रेफिक कंट्रोल भी पायलट को निर्देश देता रहता है कि उसे किस दिशा में जाना है।

होरिजेंट सिचुएशन इंडिकेटर
04 / 05

होरिजेंट सिचुएशन इंडिकेटर

इसके अलावा एचएसआई यानी होरिजेंट सिचुएशन इंडिकेटर पायलट को सही रास्ता दिखाने में मदद करता है। यह कंप्यूटर हर जगह की स्थिति, आक्षांश और देशांतर को नापता है।

जीपीएस सिस्टम
05 / 05

जीपीएस सिस्टम

पायलट जीपीएस सिस्टम की मदद से जमीन, पहाड़, मकान और रेलवे लाइन को देखकर रास्ता तय करते हैं। इस तरह पायलट अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited