साफ नहीं गंदे पानी में ज्यादा लगता है करंट, साइंस जान हैरान हो जाएंगे
जानकर हैरान हो जाएंगे कि साफ पानी से ज्यादा गंदे या अशुद्ध पानी से करंट लगता है, और इसके पीछे साइंस है, जिसके बारे में जरूर जानना चाहिए। ये तो आप जानते हैं कि पानी बिजली का संवाहक है, लेकिन इस बारे में कम लोग ही जानते हैं कि पानी शुद्ध हुआ करंट कम लगेगा, जबकि अशुद्ध पानी में तेज करंट लगता है, चलिए समझते हैं 'पानी में करंट क्यों आता है' या 'पानी में करंट कैसे बनता है'
How does electricity pass through water
हमेशा कहा जाता है भीगे हाथ से स्विच ऑन या ऑफ न करें, करंट लग सकता है। तो पानी और करंट के बीच क्या है संबंध? क्यों बिजली और पानी का संयोजन खतरनाक माना जाता है। इन दोनों के एक साथ संपर्क में आने वाले लोगों को बिजली का झटका क्यों लगता है आइये जानें
पानी में करंट क्यों आता है, How does electricity flow through water
पानी बिजली का संवाहक होता है, लेकिन आपका सवाल होगा कि साफ दिखने वाले पानी में भी करंट आता है? तो बता दें, कि आमतौर पर हम या आप जो पानी पा रहे हैं या देख रहे हैं, उसमें घुले हुए लवण या अशुद्धियां हैं, भले ये अशुद्धियां पाइप लाइन से आएं, या पानी के टंकी से, या सही से फिल्टर न हो पाने के कारण या दूसरे किसी अन्य कारण से।
पानी में करंट कैसे बनता है, how current is produced from water
पानी में करंट केवल पानी की वजह से नहीं फैलता है, पानी का गंदा या अशुद्ध होना भी जरूरी है, यहां गंदे पानी से मतलब मटमैले या काले दिखने वाले पानी से नहीं है, बल्कि साफ दिखने वाला पानी भी साफ नहीं होता है। scienceabc.com के अनुसार, पानी में करंट तभी फैलेगा जब पानी में इलेक्ट्रॉन या आयरन की मात्रा होगी, जो कि आमतौर पर पानी में होती है।
How does electricity flow in water
जिस पानी में बहुत सारे आयरन होते हैं, वह बिजली का झटका भी तेज लगेगा, यानी साफ है आपको झटका कितनी तेज लगेगा ये पानी की शुद्ता पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, ज्यादातर नल के पानी में नमक या अन्य अशुद्धियां पाई जाती है। इसके विपरीत, आसुत जल में कोई आयरन नहीं होता है और यह सुचालक नहीं होता है।
करंट को कैसे मापा जाता है?
गंदे पानी में ज्यादा फैलता है करंट? पानी अगर साफ है तो 5 से 10 मीटर तक करंट फैल सकता है। पानी अगर गंदा है तो 20 से 30 मीटर तक करंट फैल सकता है। ये भी जानें कि करंट को एम्पीयर या एम्प (amperes, or amps) में मापा जाता है।
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited