साफ नहीं गंदे पानी में ज्यादा लगता है करंट, साइंस जान हैरान हो जाएंगे

जानकर हैरान हो जाएंगे कि साफ पानी से ज्यादा गंदे या अशुद्ध पानी से करंट लगता है, और इसके पीछे साइंस है, जिसके बारे में जरूर जानना चाहिए। ये तो आप जानते हैं कि पानी बिजली का संवाहक है, लेकिन इस बारे में कम लोग ही जानते हैं कि पानी शुद्ध हुआ करंट कम लगेगा, जबकि अशुद्ध पानी में तेज करंट लगता है, च​लिए समझते हैं 'पानी में करंट क्यों आता है' या 'पानी में करंट कैसे बनता है'

01 / 05
Share

How does electricity pass through water

हमेशा कहा जाता है भीगे हाथ से स्विच ऑन या ऑफ न करें, करंट लग सकता है। तो पानी और करंट के बीच क्या है संबंध? क्यों बिजली और पानी का संयोजन खतरनाक माना जाता है। इन दोनों के एक साथ संपर्क में आने वाले लोगों को बिजली का झटका क्यों लगता है आइये जानें

02 / 05
Share

पानी में करंट क्यों आता है, How does electricity flow through water

पानी बिजली का संवाहक होता है, लेकिन आपका सवाल होगा कि साफ दिखने वाले पानी में भी करंट आता है? तो बता दें, कि आमतौर पर हम या आप जो पानी पा रहे हैं या देख रहे हैं, उसमें घुले हुए लवण या अशुद्धियां हैं, भले ये अशुद्धियां पाइप लाइन से आएं, या पानी के टंकी से, या सही से फिल्टर न हो पाने के कारण या दूसरे किसी अन्य कारण से।

03 / 05
Share

पानी में करंट कैसे बनता है, how current is produced from water

पानी में करंट केवल पानी की वजह से नहीं फैलता है, पानी का गंदा या अशुद्ध होना भी जरूरी है, यहां गंदे पानी से मतलब मटमैले या काले दिखने वाले पानी से नहीं है, बल्कि साफ दिखने वाला पानी भी साफ नहीं होता है। scienceabc.com के अनुसार, पानी में करंट तभी फैलेगा जब पानी में इलेक्ट्रॉन या आयरन की मात्रा होगी, जो कि आमतौर पर पानी में होती है।

04 / 05
Share

How does electricity flow in water

जिस पानी में बहुत सारे आयरन होते हैं, वह बिजली का झटका भी तेज लगेगा, यानी साफ है आपको झटका कितनी तेज लगेगा ये पानी की शुद्ता पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, ज्यादातर नल के पानी में नमक या अन्य अशुद्धियां पाई जाती है। इसके विपरीत, आसुत जल में कोई आयरन नहीं होता है और यह सुचालक नहीं होता है।

05 / 05
Share

करंट को कैसे मापा जाता है?

गंदे पानी में ज्यादा फैलता है करंट? पानी अगर साफ है तो 5 से 10 मीटर तक करंट फैल सकता है। पानी अगर गंदा है तो 20 से 30 मीटर तक करंट फैल सकता है। ये भी जानें कि करंट को एम्पीयर या एम्प (amperes, or amps) में मापा जाता है।