आसमान में बिजली कैसे चमकती है? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस

बारिश के मौसम में अक्सर आपने देखा होगा कि आसमान में बिजली चमकती है। बादलों की तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर हर कोई डर जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर आसमान में बिजली कैसे चमकती है?

आसमान में बिजली
01 / 05

​​​आसमान में बिजली​

​बारिश के मौसम में अक्सर आपने देखा होगा कि आसमान में बिजली चमकती है। बादलों की तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर हर कोई डर जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर आसमान में बिजली कैसे चमकती है?​

एग्जाम का सवाल
02 / 05

​​एग्जाम का सवाल​

​इस तरह के सवाल एसएससी व रेलवे समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं। ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।​

क्या होगी वजह
03 / 05

​​क्या होगी वजह​

​वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने साल 1872 में पहली बार बादलों के बीच बिजली चमकने की सही वजह बताई थी। दरअसल, बादलों में पानी के छोट-छोटे कण होते हैं, जो हवा की रगड़ की वजह से आवेशित हो जाते हैं।​

पॉजिटिव और निगेटिव चार्ज
04 / 05

​​पॉजिटिव और निगेटिव चार्ज​

​इस वजह से कुछ बादलों पर पॉजिटिव चार्ज और कुछ पर निगेटिव चार्ज हो जाता है। जब दोनों तरह के चार्ज वाले बादल एक दूसरे से टकराते हैं तो लाखों वोल्ट की बिजली पैदा होती है।​

बिजली की धारा
05 / 05

​​​बिजली की धारा​

​ऐसे में बादलों के बीच जो जगह रहती है, वहां पर बिजली की धारा बहने लगती है। इससे बड़े पैमाने पर चमक उत्पन्न होती है, जिसकी वजह से बिजली आसमान में चमकती हुई दिखती है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited