सबके बस की बात नहीं, 10 सेकेंड में बताएं हर सतह पर कितनी हैं बॉल

Brain Teaser सॉल्व करना पसंद है तो बताएं कि यहां दिए चित्र में कितने बॉल्स हैं? आपको हर सतह पर बॉल की संख्या बतानी है। बता दें, Brain Teaser Questions के लिए निश्चित टाइम होता है, अगर आप इस निश्चित समय में Brain Teaser Ques सॉल्व कर सकेंगे तभी आपका आईक्यू तेज माना जाएगा।

IQ Test हर सतह पर कितनी हैं बॉल्स
01 / 05

IQ Test: हर सतह पर कितनी हैं बॉल्स

चित्र में ढेर सारी बॉल्स हैं, और कुल 4 सतह दिख रही है। आपको बताना है कि हर सतह पर कितनी बॉल्स हैं, लेकिन चुनौती ये है कि आपको 10 सेकंड में जवाब देना है।

Brain Game ईमानदारी से खेलना होगा
02 / 05

Brain Game: ईमानदारी से खेलना होगा

यहां कोई टाइमर नहीं चल रहा है, लेकिन आपको ईमानदारी से खेलना होगा, अगर आप अंदाजे से 10 सेकंड में ज्यादा समय लेते हैं तो आईक्यू सुपर तेज नहीं है।

Brain Teasure  चारों सतह पर कितनी हैं बॉल्स
03 / 05

Brain Teasure: चारों सतह पर कितनी हैं बॉल्स

सवाल में ये नहीं पूछा गया है ​कि यहां कुल कितनी बॉल्स हैं, बल्कि हर सतह पर कितनी बॉल्स हैं, ये बताना है।

Brain Game
04 / 05

Brain Game

ये रंग बिरंगी बॉल्स को देखकर कोई भी चकरा जाएगा। ध्यान रखिए, यहां कुछ बॉल्स दिख रही हैं, उन्हें गिनने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कुछ बॉल्स ऐसी भी हैं, जो दिख नहीं रही हैं, उन्हें गिनने की जरूरत है।

जवाब
05 / 05

जवाब

पहले पर 1, दूसरे पर 4, तीसरे पर 9 और चौथे पर 16....बता दें, Brain Teaser Puzzles इंटरनेट पर पसंद किए जाने वाले सबसे पंसदीदा खेल में से एक है। बच्चों के साथ साथ बड़े भी इस तरह के Brain Game को खेलना पसंद करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited