IAS की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ें, डॉ विकास दिव्यर्कीति सर से जानें

​देशभर के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS बनना चाहते हैं। ऐसे में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी को लेकर भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि IAS बनने के लिए रोजाना कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।

01 / 05
Share

सबसे कठिन परीक्षा

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की तीसरी और देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। देशभर के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS बनना चाहते हैं।

02 / 05
Share

कितने घंटे करें पढ़ाई

ऐसे में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी को लेकर भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि IAS बनने के लिए रोजाना कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।

03 / 05
Share

डॉ विकास दिव्यकर्कीति ने दिया जवाब

दृष्टि IAS कोचिंग के संस्थापक डॉ विकास दिव्यकर्कीति ने इस सवाल का जवाब दिया है। उनका कहना है कि IAS की तैयारी के लिए रोजाना लगभग 8 से 10 घंटे पढ़ने की आदत डालनी चाहिए।

04 / 05
Share

पढ़ाई की डालें आदत

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि तैयारी के लिए रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ना कहने वाली बात है। शुरुआत में 6 से 7 घंटे पढ़ाई करने की आदत डालें। फिर पढ़ाई का समय अपने आप ही बढ़ा जाएगा।

05 / 05
Share

खुद को लगेगा खराब

एक साल होते-होते जब बच्चे उस लेवल पर आते हैं फिर उनको पढ़ने के लिए कहना नहीं पड़ता। एक समय के बाद आप न पढ़ रहे हो या फिर कम पढ़ रहे हो तो खराब लगता है।