1 से 100 के बीच कितनी बार रिपीट होता है 5, तेज दिमाग हैं तो 10 सेकंड में दें जवाब
सभी ने गिनतियां पढ़ी व याद की होंगी, लेकिन तेज दिमाग वालों का पढ़ने का तरीका अलग होता है, वे केवल गिनती याद करने से मतलब नहीं रखते हैं, बल्कि नए एंगल से पढ़ाई करते हैं जैसे आमतौर पर कोई पूछेगा कि 1 से 100 के बीच 5 कितनी बार रिपीट होता है? लेकिन होशियार बच्चा ये भी याद रखेगा कि इस काउंटिंग के दौरान कोई डिजिट कितनी बार रिपीट हुई है, इसी तरह आज का सवाल है कि 1 से 100 के बीच कितनी बार रिपीट होता है 5
1 से 100 के बीच 5 कितनी बार आता है?
ये सवाल कठिन नहीं है, लेकिन तब भी सटीक आंसर नहीं देते बन रहा है। अगर आपका दिमाग तेज है तो 10 सेकंड में सॉल्व करें, क्योंकि इससे ज्यादा समय लेकर तो कोई भी उंगलियों पर गिन लेगा।और पढ़ें
1 से 100 तक में 5 कितनी बार आता है?
बच्चों के लेवन का सवाल है, लेकिन बड़े बड़े इसमें फंस रहे हैं, अगर आपको लगता है कि आपके घर में कोई होशियार है, तो उससे पूछ कर देखिए, कि एक से 100 के बीच में 5 कितनी बार रिपीट होता है। बता दें, जिनकी कैल्कुलेशन तेज है वे भी जोड़ घटाने करके 10 सेकंड में नहीं बता पा रहे हैं।और पढ़ें
गणित में कितने तेज हैं आप
हम जब बचपन में गणित पढ़ाना शुरू करते हैं, तो सबसे पहले एक दो तीन यार....यानी गिनती ही सीखते हैं तब भी उसे बारीकी से नहीं समझते, बड़े होने के बाद भी इस तरह के सवाल हमें फंसा देते हैं, चलिए जानते हैं आखिर 1 से 100 तक में 5 कितनी बार आता है?और पढ़ें
प्रतियोगी परीक्षा का है सवाल
इस सवाल को हंसी में मत लीजिएगा, क्योंकि आईक्यू चेक करने के लिए भी इस तरह के सवाल प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, ऐसे में आपको आंसर पहले से पता होना चाहिए, क्योंकि यदि आप गिनने बैठे तो पेपर का समय निकल जाएगा।एक जानकारी के अनुसार, इस सवाल को एनटीपीसी टियर 1 परीक्षा में पूछा जा चुका है। यही नहीं ग्रुप सी की प्रतियोगी परीक्षा में भी ऐसे सवाल पूछे जाते हैं।और पढ़ें
काउंटिंग न करें, ये है आंसर
काउंटिंग करने की जगह यहां से आंसर देखें। 1 से 100 तक के बीच में 20 बार 5 आता है। इस दौरान 55 एक ऐसा नंबर है, जिसमें दो बार 5 आता है। ये रहे सारे नंबर - 5, 15, 25, 35, 45, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 65, 75, 85, 95और पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited