क्या बिना कोचिंग CA बन सकते हैं? जानें कितने साल में बनते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट

कॉमर्स स्ट्रीम के ज्यादातर छात्रों का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी CA बनने का होता है। सीए एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद लाखों के पैकेज पर कंपनियां हायरिंग करती हैं। इसके अलावा खुद की प्रैक्टिस करके लाखों कमा सकते हैं। हालांकि, ICAI CA की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या बिना कोचिंग किए सीए बन सकते हैं और सीए बनने में कितना समय लगता है।

क्या है चार्टर्ड अकाउंटेंट
01 / 06

क्या है चार्टर्ड अकाउंटेंट?

चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी CA का काम प्राइवेट कंपनियों, सरकारी संगठनों, बिजनेस फर्म और बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रियों में अकाउंटिंग, फाइनेंस और टैक्स से जुड़ा होता है। इसके अलावा कानूनी दायरे में रखने का काम भी सीए का होता है।

कैसे करें कोर्स
02 / 06

कैसे करें कोर्स?

सीए कोर्स को तीन भागों में बांटा गया है। सबसे पहले फाउंडेशन परीक्षा पास करनी होती है। इसे पास करने के बाद इंटरमीडिएट में दो ग्रुप होता है। इंटरमीडिएट के बाद किसी सीए के साथ आर्टिकलशिप करना होता है तब आप फाइनल परीक्षा दे सकते हैं।

क्या है CA आर्टिकलशिप
03 / 06

क्या है CA आर्टिकलशिप?

सीए आर्टिकलशिप का मतलब साधारण भाषा में इंटर्नशिप या ट्रेनिंग हो सकता है। इसमें किसी सीए फर्म के अंडर में तीन साल की ट्रेनिंग लेनी होती है। बता दें कि CA Intermediate परीक्षा का एक ग्रुप भी पास करने वाले आर्टिकलशिप शुरू कर सकते हैं।

क्या बिना कोचिंग सीए बन सकते हैं
04 / 06

क्या बिना कोचिंग सीए बन सकते हैं?

सीए की परीक्षा बेहद कठिन होती है। साल 2018 बैच के सीए सूरज कुमार मल्लिक बताते हैं सीए फाइनल की परीक्षा में हर साल 3 से 5 फीसदी छात्र ही पास हो पाते हैं। ऐसे में इतनी कठिन परीक्षा के लिए कोचिंग काफी मददगार साबित होते हैं। सिलेबस में होने वाले बदलाव के लिए भी कोचिंग या एक्सपर्ट की राय जरूरी होती है।

कितना समय लगता है
05 / 06

कितना समय लगता है?

अगर आप सीए की हर स्टेज की परीक्षा पहले प्रयास में पास करते हैं तो इसे पूरा करने में कुल 5 से 6 साल लग जाता है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप सीए इंटर और फाइनल के दोनों ग्रुप एक साथ दे रहे हैं या अलग-अलग। आमतौर पर 6 साल से ज्यादा समय लग सकता है।

घर पर कैसे करें तैयारी
06 / 06

घर पर कैसे करें तैयारी

सीए सूरज कुमार मल्लिक बताते हैं कि ICAI से रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को पूरे कोर्स के लिए स्टडी मैटेरियल भेजा जाता है। छात्र घर पर उन स्टडी मैटेरियल से पढ़ाई कर सकते हैं। ICAI द्वारा नए बदलावों के साथ हर साल नए किताब तैयार होते हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited