बिना MBBS भी बन सकते हैं डॉक्टर, करें ये 5 मेडिकल कोर्स, लाखों में होगी कमाई
मेडिकल फील्ड में काम करने के लिए जरूरी नहीं कि NEET Exam क्रैक करें और MBBS या BDS की डिग्री लें। एमबीबीएस किए बिना भी डॉक्टर बन सकते हैं। NEET और MBBS के झंझट से दूर मेडिकल के कई कोर्स हैं जिन्हें करके डॉक्टर बन सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं जिन्हें करके आप डॉक्टर बन सकते हैं।
बैचलर इन साइकोलॉजी
मेडिकल फील्ड में आगे बढ़ने के लिए बैचलर इन साइकोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। कई टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट में यह कोर्स उपलब्ध है। इस कोर्स के बाद हेल्थकेयर और थेरेपी फील्ड में Chartered psychologist, Psychotherapist, सोशल वर्कल या Counselor बन सकते
त्वचा विशेषज्ञ
त्वचा, बाल और नाखून रोगों के निदान और उपचार में विशेषज्ञ बनकर मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं। इसके लिए डर्मोलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं। इस फील्ड में डिप्लोमा या डिग्री हासिल करने के बाद कॉस्मेटिक मैनेजमेंट में भी करियर बना सकते हैं।
बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी
माइक्रोबायोलॉजिस्ट रिसर्च लैब्स, फूड इंडस्ट्री, डिस्टिलरी, एग्रीकल्चर जैसे फील्ड में काम करते हैं। इस कोर्स के बाद सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जॉब किया जा सकता है। NIMS यूनिवर्सिटी, मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, माउंट कार्मेल कॉलेज, एथिराज कॉलेज कुछ चुनिंदा संस्थान हैं।
फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट
छात्र 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होने के बाद फॉरेंसिक फील्ड में करियर बना सकते हैं। इसके लिए पहले फोरेंसिक विज्ञान में बीएससी पूरी करें। इसके बाद आप फोरेंसिक विज्ञान में एमएससी कर सकते हैं। इसके बाद आप फोरेंसिक विज्ञान में पीएचडी कर सकते हैं।
बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज
हमारे देश में वेटनरी डॉक्टरों की काफी कमी है। बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर बन सकते हैं। इसके अलावा डेरी फॉर्म, एनिमल रिसर्च सेंटर और फार्मास्यूटिकल कंपनियों में नौकरी मिलती है।
PAK vs WI Highlights: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Top 7 TV Gossips: 400 सीढ़ियां पार कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी, सलमान खान के कारण BB 18 से चले गए अक्षय कुमार
JEE Mains Revision Techniques: जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस याद रखने का स्मार्ट तरीका
विराट और रोहित भी नहीं कर सकते, जो केएल राहुल ने किया है
Stars Spotted Today: उदास चेहरे के साथ पति सैफ से मिलने पहुंचीं करीना, तैमूर ने भी अस्पताल पहुंच लिया पापा का हालचाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited