बिजली विभाग में कैसे बनते हैं JE, जानें कितनी होती है सैलरी

बिजली विभागों में हर साल हजारों की संख्या में भर्तियां निकलती हैं। अलग-अलग राज्यों में इसके लिए भर्ती आयोग द्वारा भर्तियां निकली जाती है। जैसे उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड UPRVUNL द्वारा भर्तियां होती हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में जूनियर इंजीनियर (JE) के पद होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर की भर्तियां कैसे होती हैं, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए और चयन होने पर सैलरी कितनी मिलती है।

01 / 05
Share

जूनियर इंजीनियर

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL JE) की भर्ती के लिए हर साल हजारों की संख्या में वैकेंसी आती है। जूनियर इंजीनियर की तैनाती हर पावर हाउस में होती है।

02 / 05
Share

जूनियर इंजीनियर की भर्ती प्रक्रिया

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी होती है। इसमें आवेदन करने वालों के लिए लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाता है। कई राज्यों में स्किल टेस्ट के माध्यम से जेई का चयन होता है।

03 / 05
Share

जूनियर इंजीनियर के लिए योग्यता

बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से BTech की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बीई की डिग्री रखने वाले भी आवेदन के पात्र होते हैं।

04 / 05
Share

डिप्लोमा वाले भी कर सकते हैं अप्लाई

JE बनने के लिए आप इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत पड़ती है, आप जिस भी ब्रांच इंजीनियरिंग के डिप्लोमा या डिग्री करते हैं, आप उन सभी से JE बन सकते हैं। जैसे अगर आप सिविल से इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा करते हैं तो भी आप JE बन सकते हैं।

05 / 05
Share

कितनी होती है सैलरी?

यूपीपीसीएल में जूनियर इंजीनियर बनने के बाद पे लेवल 6 के तहत सैलरी मिलती है। इसमें सैलरी 44,900 रुपये से शुरू होती है। इसमें सैलरी 44,900 रुपये से 1,12,400 रुपये तक हो सकती है।