कैसे बनते हैं मोदी- योगी की सुरक्षा करने वाले NSG- SPG कमांडो, जानें कौन ज्यादा पावरफुल
How To Become NSG and SPG Commando: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एनएसजी और एसपीजी कमांडो से तो आप सब (NSG VS SPG) वाकिफ होंगे। एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री के साथ साये की तरह (SPG Commando Salary) रहते हैं। वहीं एनएसजी कमांडो वीवीआईपी शख्सियतों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह देश की सबसे खतरनाक फोर्सेज में से (NSG And SPG Salary) एक हैं। ऐसे में अधिकतर युवाओं का सवाल रहता है कि एनएसजी और एसपीजी कमांडो कैसे बनते हैं और दोनों में सबसे ज्यादा पावरफुल कौन होता है।
एनएसजी और एसपीजी कमांडो
बता दें एनएसजी यानी स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड व एसपीजी यानी स्पेशल टास्क फोर्स के पदों पर उम्मीदवारों का चयन डायरेक्ट नहीं किया जाता है।
कैसे बनते हैं एनएसजी कमांडो
एनएसजी कमांडो व अफसर की भर्ती सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस से डेप्यूटेशन के आधार पर की जाती है। यहां उनकी रैंक मूल विभाग व कैडर के अनुसार निर्धारित की जाती है। एक निश्चित अवधि तक एनएसजी में सेवा देने के बाद उन्हें दोबारा उनके कैडर में भेज दिया जाता है।
एसपीजी कमांडो कैसे बनते हैं
वहीं एसपीजी कमांडो की भर्ती सेंट्रल आर्म्ड पुलिस और राज्य पुलिस से की जाती है। इसके बाद इन्हें कड़ी ट्रेनिंग के तहत तैयार किया जाता है। एक एसपीजी कमांडो दर्जनों आतंकवादियों पर भारी पड़ सकता है। चीते की तरह फुर्ती इन्हें सबसे अलग बनाती है।
एनएसजी या एसपीजा कौन ज्यादा पावरफुल
अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि एनएसजी या एसपीजी कौन ज्यादा पावरफुल होते हैं। बता दें एसपीजी कमांडो सबसे ज्यादा पावरफुल होते हैं। हर एक एसपीजी कमांडो को कड़ी ट्रेनिंग के बाद तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं यह किसी भी तरह के बम को डिफ्यूज व डिटेक्ट करने में माहिर होते हैं। इन्हें करीब 22 तरीके की बंदूखों को चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
एनएसजी और एसपीजी का गठन
एनएसजी कमांडो का गठन 22 सितंबर 1986 को किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य देश में होने वाली आतंकी गतिविधियों को रोकना था। वहीं एसपीजी का गठन साल 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के परिवार की सुरक्षा के लिए किया गया था।
कितनी होती है एसपीजी कमांडो की सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसपीजी कमांडो को प्रतिमाह 84,236 रुपये से लेकर 239,457 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा करीब 16,913 रुपये बोनस के तौर पर भी दिया जाता है।
एनएसजी कमांडो की सैलरी
वहीं एनएसजी के ग्रुप कमांडर को हर महीने 1 लाख से 1 लाख 25 हजार रुपये दिया जाता है। इसके अलावा एक एनएसजी व एसपीजी को विशेष प्रकार की सुविधाएं, अलाउंस व भत्ता भी दिया जाता है।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म Don में Shah Rukh Khan संग काम करने पर कसा तंज? बोलीं- 'मेरे लिए को-एक्टर नहीं काम जरूरी..'
Crime Patrol एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे की मौत, हत्या के आरोप में दो दोस्त हुए गिरफ्तार
शाहरुख खान ने दिलजीत दोसांझ को दी 'DON' बनने की इजाजत, मुंह तकते रह गए रणवीर सिंह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited