कैसे बनें खुफिया विभाग में अधिकारी, जानें कितनी होती है इंटेलिजेंस ऑफिसर की सैलरी

खुफिया विभाग में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है। भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो में 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की डिग्री रखने वालों की भर्तियां होती हैं। ऐसे में कई सवाल सामने आते हैं कि खुफिया विभाग में अधिकारी कैसे बन सकते हैं? इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है? और IB में इंटेलिजेंस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं।

भारत का खुफिया विभाग
01 / 05

भारत का खुफिया विभाग

भारत की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के तौर पर इंटेलिजेंस ब्यूरो काम करती है। इसकी स्थापना साल 1887 में हुई थी और अब यह गृह मंत्रालय के तहत आती है। आईबी, देश की इंटेलिजेंस जानकारी इकट्ठा करती है और देश की विदेश नीति बनाने में भी मदद करती है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्तियां कैसे होती हैं
02 / 05

इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्तियां कैसे होती हैं?

इंटेलिजेंस ब्यूरो में हर साल हजारों की संख्या में भर्तियां होती हैं। इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से वैकेंसी जारी होती है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट- mha.gov.in पर वैकेंसी जारी होती है।

IB ACIO की भर्तियां
03 / 05

IB ACIO की भर्तियां

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होता है। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए भारतीय नागरिक ही आवेदन के पात्र हैं।

कैसे होता है इंटेलिजेंस ऑफिसर का चयन
04 / 05

कैसे होता है इंटेलिजेंस ऑफिसर का चयन?

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर चयन लिखित परीक्षा औक इंटरव्यू के आधार पर होता है। इसके लिए सेलेक्ट होने वालों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है। साथ ही किसी तरह के कानूनी मामलों की भी जांच की जाती है।

कितनी होती है इंटेलिजेंस ऑफिसर की सैलरी
05 / 05

कितनी होती है इंटेलिजेंस ऑफिसर की सैलरी?

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर सेलेक्ट होने वालों को सैलरी के तौर पर पे लेवल 7 के तहत तय की जाती है। इसमें बेसिक सैलरी 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक होती है। इसके अलावा कई तरह के सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited