होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​बच्चे के लिए स्कूल चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान, सुरक्षित रहेगा भविष्य

​हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे को बेहतरीन शिक्षा मिले और उसका भविष्य उज्ज्वल हो। ऐसे में स्कूल का सही चुनाव बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन किसी स्कूल में कराने की सोच रहे हैं, तो कुछ अहम बिंदुओं को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। सही स्कूल का चुनाव सिर्फ अच्छी पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास में भी मददगार साबित होता है। आइए जानते हैं किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

स्कूल की दूरी पर दें ध्यान स्कूल की दूरी पर दें ध्यान
01 / 06
Share

स्कूल की दूरी पर दें ध्यान

बच्चे के लिए ऐसा स्कूल चुनें जो घर से 1 से 3 किलोमीटर के अंदर हो, जिससे बच्चा अनावश्यक सफर से बचे और समय का सही उपयोग कर सके। स्कूल ज्यादा दूर होने पर बच्चा जल्दी थक सकता है, जिससे उसकी पढ़ाई और अन्य गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।

टीचर्स की गुणवत्ता की करें जांच टीचर्स की गुणवत्ता की करें जांच
02 / 06
Share

टीचर्स की गुणवत्ता की करें जांच

स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता और अनुभव जरूर जांचें। यह देखना जरूरी है कि क्या स्कूल के शिक्षक नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) द्वारा निर्धारित मानकों पर खरे उतरते हैं। अच्छे शिक्षक ही बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को संवारने में मदद कर सकते हैं।

03 / 06
Share

स्कूल का रिकॉर्ड करें चेक

एडमिशन से पहले स्कूल के पिछले सालों का परीक्षा परिणाम जरूर देखें। हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के नतीजे यह बताते हैं कि स्कूल की शिक्षा का स्तर कैसा है। यह जानना भी जरूरी है कि स्कूल में कितने छात्र अच्छे अंकों से पास हो रहे हैं और कितने टॉपर बने हैं। इससे स्कूल की पढ़ाई का अंदाजा लगाया जा सकता है।

04 / 06
Share

एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्पोर्ट्स, डांस, म्यूजिक, आर्ट, और अन्य गतिविधियों का होना जरूरी है। इसलिए यह जरूर जांचें कि स्कूल में बच्चों के टैलेंट को निखारने के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं।

05 / 06
Share

स्कूल की फीस और सुविधाएं

स्कूल में एडमिशन से पहले यह जरूर देख लें कि वहां की फीस, सुरक्षा इंतजाम, परिवहन सुविधा और पढ़ाई का माध्यम (CBSE, ICSE, राज्य बोर्ड आदि) कैसा है। कई बार स्कूल फीस ज्यादा होने के बावजूद सुविधाएं अच्छी नहीं होती हैं, इसलिए फीस के साथ मिलने वाली सुविधाओं की तुलना करना भी जरूरी है।

06 / 06
Share

बच्चे का भविष्य होगा बेहतर

बच्चे के स्कूल का चुनाव माता-पिता के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक होता है। सही स्कूल चुनने से ही बच्चे का बेहतर भविष्य बनता है। इसलिए स्कूल की पढ़ाई, टीचर्स, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, फीस और सुरक्षा जैसी चीजों पर पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही एडमिशन कराएं।