​कैसे मिलता है एयर फोर्स स्कूल में एडमिशन, जानें कितनी होती है फीस

माता-पिता बच्चे के जन्म के बाद से ही उसकी पढ़ाई लिखाई पर विचार करने लगते हैं। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े, जहां उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हों। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए अच्छे स्कूल की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको एयर फोर्स स्कूल के बारे में बताएंगे।

माता पिता का सपना
01 / 05

माता पिता का सपना

माता-पिता बच्चे के जन्म के बाद से ही उसकी पढ़ाई लिखाई पर विचार करने लगते हैं। हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े, जहां उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध हों। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए अच्छे स्कूल की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको एयर फोर्स स्कूल के बारे में बताएंगे।और पढ़ें

एयर फोर्स स्कूल
02 / 05

एयर फोर्स स्कूल

एयर फोर्स स्कूल की स्थापना वायुसेना प्रमुख सुब्रतो मुखर्जी ने 18 जुलाई 1955 को नई दिल्ली में की थी। इस स्कूल की स्थापना मुख्य रूप से भारतीय वायु सेना कर्मियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी।

सीबीएसई से संबद्ध
03 / 05

सीबीएसई से संबद्ध

एयर फोर्स स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है और नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस (NPSC) का सदस्य है। इस स्कूल में किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। वहीं, कक्षा 6 से 12वीं तक के लड़कों के लिए बोर्डिंग की सुविधा भी है।

प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन
04 / 05

प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन

एयर फोर्स स्कूल में एलकेजी से 8वीं तक प्रवेश प्राथमिकता के आधार पर होता है। एडमिशन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होती। एयर फोर्स स्कूल में एडमिशन के लिए माता-पिता को एडमिशन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं।

एयरफोर्स स्कूल की फीस
05 / 05

एयरफोर्स स्कूल की फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो एयर फोर्स स्कूल में केजी से लेकर कक्षा 12वीं तक की ट्यूशन फीस 4250 रुपये से लेकर 9760 रुपये तक है। इसके अलावा 4450 रुपये एनुअल फीस के अलावा बस फीस, एडमिशन फीस, रजिस्ट्रेशन फीस और पीटीए चार्ज भी लगता है। अधिक जानकारी के लिए एयर फोर्स स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट tafssp.com पर भी विजिट कर सकते हैं।​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited