बिना जेईई परीक्षा के IIT कानपुर से कर सकेंगे बीटेक?, जानें प्रवेश पाने का पूरा तरीका

हम सभी जानते हैं कि आईआईटी कानपुर हो या दूसरा कोई आईआईटी संस्थान, सभी में जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास करके एडमिशन पाया जा सकता है। लेकिन अब एक नई स्कीम आ गई है, जिसके जरिये आप बिना जेईई आईआईटी में बीटेक रेगुलर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

बिना जेईई IIT कानपुर में कैसे मिलेगा एडमिशन
01 / 05

बिना जेईई IIT कानपुर में कैसे मिलेगा एडमिशन

आईआईटी कानपुर एक नई स्कीम लागू करने वाला है, जिसके जरिये संस्थान मैथ्स ओलंपियाड, फिजिक्स ओलंपियाड हो या केमिस्ट्री या बायोलॉजी ओलंपियाड, आईआईटी कानपुर सबको दाखिला देगा।

ओलंपियाड स्कोर पर मिलेगा एडमिशन
02 / 05

ओलंपियाड स्कोर पर मिलेगा एडमिशन

बीटेक और बीएस प्रोग्राम में ओलंपियाड स्कोर के आधार पर एडमिशन मिल सकेगा। अभी IIT कानपुर के 5 विभागों में इसे शुरू किया जा रहा है- बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायो इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CS), केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स एंड मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स डिपार्टमेंट।

एक से ज्यादा ओलंपियाड रैंक होने पर क्या
03 / 05

एक से ज्यादा ओलंपियाड रैंक होने पर क्या

यदि किसी छात्र के पास एक से ज्यादा विषयों की ओलंपियाड रैंक है, तो हायर रैंक को प्राथमिकता मिलेगी। अगर छात्रों की बायोलॉजी और मैथ्स चैनल के में समान रैंक है, तो मैथमेटिक्स की रैंक मानी जाएगी। जबकि बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री चैनल में बायो वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता मिलेगी।

ओलंपियाड स्कोर से किसमें मिलेगा एडमिशन
04 / 05

ओलंपियाड स्कोर से किसमें मिलेगा एडमिशन

कंप्यूटर साइंस में मैथ्स और इन्फॉर्मेटिक्स ओलंपियाड के स्कोर पर दाखिला दिया जाएगा। केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में केमिस्ट्री ओलंपियाड के मार्क्स पर एडमिशन मिलेगा। जबकि इकोनॉमिक्स, मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स में मैथ्स ओलंपियाड रैंक पर प्रवेश मिलेगा।

लिखित परीक्षा अनिवार्य
05 / 05

लिखित परीक्षा अनिवार्य

पहले उम्मीदवारों को ओलंपियाड रैंक लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, फिर उम्मीदवार को एक लिखित परीक्षा देनी होगी। अब अगर विभाग चाहे तो वो उम्मीदवार का इंटरव्यू भी ले सकता है, लेकिन ये अनिवार्य नहीं है। आखिर में फाइनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जल्द ही इस बार में पूरी जानकारी एक विज्ञप्ति के जरिये आएगी।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited