बोर्ड एग्जाम से पहले बढ़ानी है लिखने की स्पीड तो फॉलो करें ये 5 टिप्स, टाइप राइटर जैसी हो जाएगी तेज

How To Increase writing speed: बोर्ड परीक्षा में छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है। लेकिन कई बार लिखने की स्पीड धीरे होने के कारण कई प्रश्न छूट जाते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं कि लिखने की स्पीड कैसे बढ़ाएं? अगर आप भी अपने लिखने की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आज से ही इन 5 चीजों को गांठ बांध लें। यदि आप आज से ही इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपके लिखने की स्पीड काफी तेज हो जाएगी।

01 / 06
Share

पेन को सही से पकड़ें

सबसे पहले लिखते समय आप सही से पेन पकड़ें। पेन को जोर से ना पकड़े, इससे आपकी उंगलियां थक जाएंगी। पेन को आराम से पकड़ें ताकि आप बिना थके आसानी से लिख सकें।

02 / 06
Share

लिखकर करें रिवीजन

अगर आप चाहते हैं कि आप पढ़ा हुआ कभी ना भूलें और बोर्ड एग्जाम से पहले लिखने की स्पीड तेज हो जाए तो इसके लिए लिखकर रिवीजन करने की आदत बनाएं।

03 / 06
Share

छोटे शब्दों का प्रयोग

अगर आपको लंबे वाक्य लिखने में कठिनाई होती है तो सरल व छोटे शब्दों का प्रयोग करें। इससे आप जल्दी लिख सकेंगे।

04 / 06
Share

पेपर की अच्छी तैयारी

लिखते समय आपको किसी भी तरह के भटकाव से बचना चाहिए। इसके लिए आप अपना सारा ध्यान लिखने पर केंद्रित करें। साथ ही अपने सिलेबस को अच्छे से तैयार कर लें, क्यों जितनी अच्छी आपकी एग्जाम की तैयारी होगी आप उतना अच्छा व जल्दी अपना पेपर कर सकेंगे।

05 / 06
Share

रोजाना 4 से 5 पेज लिखें

अभी से ही रोजाना कम से कम 4 से 5 पेज लिखने की आदत बनाएं। इससे आपके लिखने की अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी।

06 / 06
Share

लिखने के बाद पढ़ें

फास्ट हैंडराइटिंग से ज्यादा जरूरी होता है कि आपने जितना लिखा है वो सही होना चाहिए। ऐसे में लिखने के बाद एक बार उसे जरूर पढ़ें।