INDIAN NAVY में कैसे बनाएं अपना करियर, पास करनी होगी ये परीक्षा

How To Join Indian Navy: भारतीय नौसेना देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करती है। इंडियन नेवी का इतिहास बेहद गौरवशाली व सदियों पुराना माना जाता है। ऐसे में अधिकतर युवाओं का सपना इंडियन नेवी में जाने का होता है। यदि आप भी इंडियन नेवी में जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है। यहां आप जान सकते हैं 12वी या ग्रेजुएशन के बाद इंडियन नेवी में करियर कैसे बनाएं। साथ ही यहां रैंकवाइज कितनी सैलरी मिलती है।

भारतीय नौसेना
01 / 07

भारतीय नौसेना

भारतीय नौसेना को त्रिआयामी शक्ति कहा जाता है। यह देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करती है। ऐसे में अधिकतर युवाओं का सपना इंडियन नेवी में करियर बनाने का होता है। यहां आप जान सकते हैं कि इंडियन नेवी में करियर कैसे बनाएं।

एनडीए के जरिए
02 / 07

एनडीए के जरिए

बता दें अगर आप इंडियन नेवी में बतौर ऑफिसर करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके दो तरीके होते हैं। पहला यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत एंट्री, जिसमें एनडीए (NDA)/ एनए (NA) व सीडीएस (CDS) एग्जाम होता है। जबकि दूसरा आप नौसेना की ओर से आयोजित इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से नौसेना ऑफिसर बन सकते हैं।और पढ़ें

सालभर में दो बार होती है परीक्षा
03 / 07

सालभर में दो बार होती है परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सालभर में दो बार एनडीए/एनए की परीक्षा आयोजित करता है। यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 16 से 19 साल के बीच होनी चाहिए।और पढ़ें

इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट जरूरी
04 / 07

इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट जरूरी

एनडीए की लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू के लिए पात्र माने जाते हैं। इंटरव्यू क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है। इसके बाद यूपीएससी ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी करता है। ध्यान रहे यहां पुरुष व महिला उम्मीदवार दोनों परीक्षा के लिए पात्र माने जाते हैं।और पढ़ें

यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा
05 / 07

यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा

बता दें संघ लोक सेवा आयोग हर साल सीडीएस यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। इसके तहत भारत के तीनों सेनाओं सेलेक्शन इंडियन आर्मी (Indian Navy), इंडियन नेवी (Indian Navy) और इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) में ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति की जाती है।

डायरेक्ट ऑफिसर के तौर पर भर्ती
06 / 07

डायरेक्ट ऑफिसर के तौर पर भर्ती

सीडीएस के जरिए चयनित उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑफिसर के तौर पर किया जाता है। यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

अग्निवीर बनने का मौका
07 / 07

अग्निवीर बनने का मौका

यदि आप 12वीं के बाद बिना एनडीए की परीक्षा के इंडियन नेवी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अग्निवीर के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। अग्निपथ योजना के तहत पुरुष व महिला अभ्यर्थियों अग्निवीर (SSR) और अग्निवीर (MR) की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इके लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया की जानकारी इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.indiannavy.gov.in पर दी जाती है।और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited