UPSC के लिए कैसे बनाएं टाइम टेबल, दृष्टि IAS वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति से जानें

यूपीएससी एस्पिरेंट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि उनका टाइम टेबल कैसा होना चाहिए। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो दृष्टि IAS वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की ये सलाह जरूर अपनाएं।

01 / 05
Share

यूपीएससी का टाइम टेबल

यूपीएससी एस्पिरेंट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि उनका टाइम टेबल कैसा होना चाहिए। दृष्टि IAS वाले डॉ विकास दिव्यकीर्ति की मानें तो आपका शेड्यूल मानवीय होना चाहिए। बहुत मुश्किल शेड्यूल मत बनाइए, जिसे पूरा करना ही संभव न हो।

02 / 05
Share

जॉब के साथ पढ़ाई

विकास सर का कहना है कि यूपीएससी का शेड्यूल ऐसा बनाएं कि उसमें पढ़ाई के लिए कम से कम 6 से 7 घंटे का समय हो। अगर आप कोई जॉब नहीं कर रहे और केवल पढ़ाई ही करनी है तो कोशिश करें कि दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करें।

03 / 05
Share

3

04 / 05
Share

2

05 / 05
Share

4