अब आप भी फर्राटेदार बोलेंगे इंग्लिश, बस फॉलो कर लें ये 5 गोल्डन रूल

How To speak English Fluently And Confidently: दुनियाभर में करीब 1.46 बिलियन लोग अंग्रेजी बोलते हैं। लेकिन आज भी ऐसे अधिकतर लोग हैं जो अंग्रेजी बोलने और समझने में सक्षम नहीं (How To speak English Fluently) होते हैं। साथ ही अंग्रेजी में बात करते समय खुद को कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करते हैं। ऐसे में यदि आपकी भी इंग्लिश में कमर ढ़ीली है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए इंग्लिश सीखने का 5 गोल्डन रूल लेकर आए हैं। इस तरह आप फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकते हैं।

01 / 05
Share

वोकैबुलरी मजबूत करें

सबसे पहले आप इंग्लिश को किसी विषय की तरह ना पढ़ें, इसे एक भाषा की तरह सीखें। इसके लिए उसकी वोकैबुलरी पर काम करना जरूरी है।

02 / 05
Share

न्यूज पेपर पढ़ने की आदत

घर बैठे अंग्रेजी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रोजाना न्यूज पेपर पढ़ने की आदत बनाएं। इससे आपका करेंट अफेयर्स का ज्ञान बढ़ेगा और वोकैबुलरी भी मजबूत होगी।

03 / 05
Share

अंग्रेजी चैनल देखें

ध्यान रहे किसी भी भाषा को सीखने से पहले आपको उसे सुनने की क्षमता बढ़ानी होगी। इसके लिए आप अंग्रेजी चैनल का सहारा ले सकते हैं। संभव हो तो इंग्लिश सॉन्ग सुनें, अंग्रेजी न्यूज चैनल देखें।

04 / 05
Share

ग्रुप डिस्कशन का हिस्सा

संभव हो तो किसी भी विषय पर अंग्रेजी में ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा लें। इस तरह आप अपने स्किल को बेहतर बना सकते हैं। साथ ही लोगों के सामने अंग्रेजी में बात करने का भय भी खुलेगा।

05 / 05
Share

इंग्लिश स्पीकर्स को सुनें

कोशिश करें कि पॉडकास्ट, टीवी शोज, मूवीज, टेड टॉक इंग्लिश में ही सुनें। यहां आप इंग्लिश स्पीकर्स से अंग्रेजी शब्दों का उच्चारण और बोलने एक्सप्रेशन सीख सकते हैं।