सर्दियों के दिनों में मनचाहे समय पर खुलेगी आंख, Physics Wallah बताया अचूक उपाय
सर्दियों के दिन शुरू हो चुके हैं, ऐसे में छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या आती है जल्दी न उठ पाने की। हालांकि ये समस्या घर के अन्य लोगों को भी झेलनी पड़ती है, लेकिन अब इसका अचूक उपाय मिल चुका है, जिसके बाद आप भी कहेंगे कि क्या रामबाण तरीका है।
छात्रों की दूर हुई टेंशन, सर्दियों के दिनों में मनचाहे समय पर खुलेगी आंख
Physics Wallah अक्सर अपने व्यूअर्स के लिए एक से एक मोटिवेशनल बातें बताते हैं, (How to quickly wake up early) कभी कभी वे कुछ समस्याओं के उपाय भी बताते हैं, जैसे इस बार उन्होंने बताया कि यदि सुबह जल्दी नहीं उठ पा रहे हैं तो क्या करने की जरूरत है, जिससे एक बार में आप उठ जाएंगे।
How to wake up in the morning
सच तो ये हैं कई छात्र गर्मी में भी जल्दी नहीं उठ पाते तो सर्दी के दिनों में ये और भी कठिन हो सकता है, लेकिन Physics Wallah की बताए इस उपाय के बाद आप भी कहेंगे गर्मी हो या सर्दी मनचाहे समय पर खुलेगी आंख।
How to wake up in the morning early
छात्र हमेशा चाहता है कि वो जल्दी उठ कर ताजे दिमाग के साथ ताजे हवा में पढ़ाई करें, (How to quickly wake up) लेकिन आलस अपना जोर लगाकर कहता है कि अभी 5 मिनट और सो लेते हैं, फिर पता चलता है कि एक दो घंटा बीत गया, तो आखिर कहां गलती करते हैं आप चलिए जानें।
How to wake up in the morning fast
Physics Wallah ने कहा अगर आप जल्दी सुबह उठना चाहते हैं तो अलार्म लगाएं लेकिन फोन को अपने से कुछ मीटर दूर रख दें। मान लीजिए आप 5:30 बजे उठना चाहते हैं, तो आप 5:30 बजे का अलार्म लगा लीजिए, और फोन को इतना दूर रखिए कि अलार्म बजने पर आप उसे लेटे लेटे काट न सकें।
How to wake up in the morning with alarm
गौरतलब है कि आलस आपसे कहेगा कि आप अलार्म को काट दीजिए, लेकिन मोबाइल दूर रखने से आपको अलार्म काटने के लिए उठना पड़ेगा और एक बार उठ गए तो दोबारा लेटने की संभावना बहुत कम हो जाती है, (Early wake up Tips) क्योंकि असली मुद्दा बिस्तर छोड़ने का है। इस उपाय से 100 में से 80 लोग तो दोबारा लेटने की भूल नहीं करेंगे। बस इस दौरान एक और काम कीजिए कि बहुत देर से नहीं सोइये, कोशिश करें कि 12 से पहले सो जाएं, ताकि 6 या 7 घंटे की नींद अच्छे तरह से ले सकें, तो आंख खुलने में भी आसानी होगी।
दुनिया की सबसे घातक सुनामी जिसने लील ली 2 लाख से ज्यादा जिंदगियां
फैशन की कंगना बनने चली थी माहिरा खान.. उड़ते-उड़ते 2 मिनट में खत्म कर डाला रैम्प वॉक, शुतुरमुर्ग सी चाल ने यूं किया फैशन का बंटाधार
अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats
पति की मौत के बाद पराए मर्द को आंख उठाकर भी नहीं देखती ये एक्ट्रेस, हसबैंड की यादों को दिल में रखती हैं जिंदा
बाबर आजम ने की रोहित शर्मा और विराट कोहली के स्पेशल क्लब में एंट्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited