बोर्ड एग्जाम में लिखने का ये तरीका एग्जामिनर को आता है खूब पसंद

बोर्ड एग्जाम 2025 शुरू होने में ज्यादा समय नहीं है। इन बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र प्रतिभागी बनते हैं, केवल यूपी बोर्ड से ही 50 लाख के आसपास छात्र 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेता है। Board Exam में बैठने वाले छात्रों की बात करें तो कुल मिलाकर 1 करोड़ से ज्यादा छात्र इसमें हर साल शामिल होता है।

01 / 05
Share

परीक्षा में कैसे लिखना चाहिए

Board Exam की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के मन में एक सवाल होता है कि कैसे उम्दा प्रदर्शन किया जाए, कैसे अच्छे से अच्छे नंबर लाए जाएं, इसके लिए सैकड़ो टिप्स इंटरनेट पर मौजूद होंगे लेकिन सबसे जरूरी है एग्जामिनर कॉपी को खोलते ही क्या नोटिस करता है।

02 / 05
Share

एग्जामिनर कैसी कॉपी करते हैं पसंद

एक्सपर्ट की मानें, तो एग्जामिनर कॉपी को खोलते ही आंसर लिखने का तरीका यानी प्रजेंटेशन देखते हैं, इसके बाद आपने जवाब में क्या लिखा है, उसे पढ़ते हैं, और फिर कितने अच्छे से जानकारी दी है इसके आधार पर नंबर देते हैं।

03 / 05
Share

बोर्ड परीक्षा में कैसे लिखें

बोर्ड परीक्षा 2025 में लिखते समय सबसे जरूरी है सोच कर लिखें ताकि काटपीट नहीं होनी चाहिए, इससे पता चलता है आपने कितनी अच्छे से पढ़ाई की है।लॉन्ग आंसर लिखने से पहले एक बॉक्स बनाएं जिसमें बताएं कि आप किन सब हेडिंग को कवर करने वाले हैं।लॉन्ग आंसर को पैरा में लिखें, यकी मानिये कॉपी सुंदर लगती है।

04 / 05
Share

शॉर्ट आंसर लिखने का तरीका

आप हिंदी मीडियम हों या अंग्रेजी मीडियम, शॉर्ट आंसर एक पेज पर दो कवर किए जा सकते हैं। लेकिन इस दौरान एक बात का खास ख्याल रखना है कि आंसर को खींचे नहीं, बल्कि कम शब्दों में पूरी जानकारी आ जानी चाहिए।

05 / 05
Share

निबंध लिखने का तरीका

निबंध लेखने के दौरान आप बीच में काले पेन से दोहा, श्लोक या अच्छे उदाहरण का प्रयोग कर सकते हैं। ये दिखाता है कि आपमें लिखने ​का कितना हुनर हैआप बुलेट्स प्वॉइंट्स का इस्तेमाल करियपैरा में कंटेंट लिखिएअलाइमेंट का ध्यान रखिएकाटपीट नहीं करियेआंसर घुमाइये नहीं