हिंदुओं ने नहीं, तो किसने मुगलों को खदेड़ा भारत से बाहर, हैरान कर देगा फैक्ट
भारत में मुगल शासन काल 1526 में शुरू हुआ। यही वो साल था जब बाबर ने भारत में इब्राहिम लोधी को हराकर खुद का शासन शुरू किया, इसीलिए बाबर को हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य का संस्थापक माना जाता है। इसके बाद बाबर के वंशज एक एक करके तख्त पर बैठते गए। आखिरी मुगल बादशाह थे बहादुर शाह जफर द्वितीय। भारत में हिंदुओं की संख्या हमेशा से ज्यादा रही है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मुगलों को हिंदुओं ने नहीं बल्कि किसी और ने देश से बाहर किया था, जानें मुगलों के इस रोचक इतिहास के बारे में
हिंदू नहीं तो किसने खदेड़ा मुगल बादशाह को
अभी तक हममें से ज्यादातर लोगों को लगता है कि मुगलों ने हिंदुस्तान पर शासन किया तो हिंदुओं ने ही इन्हें देश से बाहर भी किया होगा, लेकिन सच यह है 1608 में अंग्रेज भारत पानी के रास्ते आए थे, वे गुजरात के सूरत में उतरे थे।
अंग्रेज क्यों आए थे भारत
अंग्रेज केवल व्यापार करने के लिए भारत आए थे, लेकिन उन्होंने देखा कि यहां हिंदू और मुस्लिमों के बीच आसानी से फूट डाली जा सकती है भारत जैसे सोने की चिड़िया पर शासन किया जा सकता है।
अकबर का पुत्र जहांगीर
क्या आप जानते हैं जब अंग्रेज भारत आए तब यहां अकबर के पुत्र जहांगीर का शासनकाल था, अंग्रेजों ने जहांगीर से ही इजाजत लेकर यहां व्यापार शुरू किया, लेकिन कौन जानता था कि अंग्रेजों के मन में क्या था।
अंग्रेजों की चाल
अंग्रेजों ने जाना कि भारत में सोने की तादात बहुत ज्यादा है, यहां की जमी भी सोने से कम नहीं और यहां धर्म के नाम पर बटवारा भी संभव है, इसलिए उन्होंने दोनों धर्म के बीच फूट डाली, और भारत में धीरे धीरे अपनी सेना बढ़ाई, और आधुनिक हथियारों के दम पर भारत के ही लोगों को गुलाम बना लिया।
अंग्रेजों ने किया अंतिम मुगल शासक को देश से बाहर
अंग्रेजों ने ही मुगल साम्राज्य खत्म किया। बहादुर शाह जफर द्वितीय जो कि अंतिम मुगल बादशाह थे, उन्होंने भारत की तरफ से 1857 की क्रांति में सहयोग दिया था, जिस कारण अंग्रेजी सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर बर्मा (आज का म्यांमार) की जेल में अंतिम समय तक के लिए डाल दिया। इस तरह से हिंदुओं ने भले सालों साल मुगल शासन को देखा, झेला, बर्दाश्त किया और विरोध किया होगा, लेकिन उन्हें देश से बाहर करने वाले अंग्रेज थे।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited