IIT, IIM, IPS और फिर IAS, इस महिला ने UPSC के लिए छोड़ी करोड़ों की नौकरी
देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। आज हम आपको एक ऐसी IAS के बार में बताएंगे, जिन्होंने दो बार यूपीएससी क्रैक किया है।
लाखों युवाओं का सपना
देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। आज हम आपको एक ऐसी IAS के बार में बताएंगे, जिन्होंने दो बार यूपीएससी क्रैक किया है। हम बात कर रहे हरियाणा की रहने वाली IAS दिव्या मित्तल की।
IAS दिव्या मित्तल
वर्तमान में दिव्या मित्तल देवरिया की जिलाधिकारी हैं। एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने IIT से बीटेक की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने IIM बेंगलुरु से एमबीए किया है। आईआईएम से पास होने के बाद उन्होंने लंदन की जेपी मॉर्गन फाइनेंशियल कंपनी में नौकरी की।
IAS बनने का सपना किया पूरा
दिव्या ने लंदन में करोड़ों का पैकेज वाली नौकरी छोड़कर अपने पति गगनदीप सिंह के साथ भारत वापस आकर यूपीएससी की तैयारी की। दिव्या 2012 में यूपीएससी क्रैक करके आईपीएस बन गई थीं लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थीं। ऐसे में उन्होंने 2013 में दोबारा परीक्षा दी और 68वीं रैंक हासिल करके IAS बनने का सपना पूरा किया।
IAS दिव्या मित्तल की सलाह
मिर्जापुर, संत कबीर नगर और बस्ती जैसे जिलों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रह चुकी दिव्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यूपीएससी एस्पिरेंट्स का ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य की ओर रहना चाहिए। अगर आप किसी एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं तो सबसे पहले फोन से दूरी बना लें।
तैयारी के लिए फॉलों करें ये टिप्स
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए छोटे-छोटे फोकस्ड सेशन बनाकर पढ़ें और हर सेशन के बाद 15 मिनट का ब्रेक जरूर लें। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह उठकर पढ़ने का शेड्यूल बनाएं। इससे आप फ्रेश माइंड से पढ़ाई कर सकेंगे।
मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान करना चाहिए?
ससुराल में सोने की चम्मच से पकवान खाती हैं ये हसीनाएं, पति के पैसे पर खरीद सकती हैं बुर्ज खलीफा
चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब पर इन टीमों का रहा है कब्जा, भारत-ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे
माधुरी दीक्षित झील, 50 से अधिक हैं टेडी-मेडी सड़कें, सिर्फ भारतीय ही जा सकते हैं यहां
AI में बनाना है करियर तो करें ये 5 कोर्स, फ्रेशर को भी मिलेगा लाखों का पैकेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited