किस उम्र में बनवानी चाहिए बच्चे की कुंडली,घर में किस जगह रखना होता है शुभ
Janam Kundali: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के कुंडली का खास महत्व होता है। कुंडली के द्वारा व्यक्ति के भविष्य और वर्तमान का पता लगाया जा सकता है। बच्चे के जन्म लेते ही सबसे पहले कुंडली बनाने की बात पर जोर दिया जाता है। ऐसे में आइए जानें बच्चों की कुंडली कब बनवानी चाहिए और कहां रखनी चाहिए।

कुंडली में 12 घर या 12 भाव होते हैं। इन भाव और घरों के द्वारा लोगों की जिदंगी के बारे में पता लगाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में लग्नेश, पंचमेश और नवमेश इन तीनों ग्रहों से शुभ योग की युति बनती है। कुंडली के आधार पर ही मनुष्य के भविष्य के बारे में पता लगा सकते हैं कि किसी व्यक्ति के आगे जीवन में क्या होगा। आइए जानें बच्चों की कुंडली कब बनवाना चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के द्वारा मनुष्य के भविष्य के बारे में अच्छे से पता लगाया जा सकता है।

बच्चे की कुंडली
ज्योतिषयों के अनुसार बच्चे की कुंडली कभी भी बनाई जा सकती है। इसके लिए कोई उम्र की सीमा नहीं होती है।

जन्म कुंडली
बच्चे की जन्म कुंडली जन्म स्थान, समय तारीख के आधार पर बनाई जाती है। जन्म के समय में पूरी कुंडली नहीं बनाई जाती है।

6 साल तक
6 साल तक बच्चों की कुंडली का ज्यादा विवेचन नहीं करना चाहिए। क्योंकि तब तक बच्चा पिछले जन्म का ही कर्म भोगता है।

जन्म कुंडली
जन्म कुंडली रखने के लिए सबसे अच्छा स्थान ईशान कोण होता है। बच्चे की जन्म कुंडली इसी स्थान पर रखने चाहिए।

गुरु ग्रह
जन्म कुंडली गुरु ग्रह का सीधा कारक होती है। इस स्थान पर रखने से शुभता बनी रहती है।

गुरु ग्रह भाग्य
गुरु ग्रह भाग्य, लाभ, पिछले जन्म के कर्म, धर्मस्थान आदि से जुड़ा होता है। इस कारण आप कुंडली को भगवान के घर में मंदिर में रख सकते हैं।

बॉलीवुड की ये हसीनाएं लगती हैं एक दूसरे की फोटो कॉपी, कपड़ों से लेकर बोल-चाल का तरीका भी सेम, तीसरी फोटो देख नहीं बता पाएंगे अंतर

पैसों के खातिर इन हसीनाओं ने बाप के उम्र वाले एक्टर्स संग किया ऑनस्क्रीन रोमांस, एक ने तो इंटीमेट सीन में काटे थे होंठ

सुपर इंटेलिजेंट होते हैं इस नक्षत्र में जन्में लोग, खूब कमाते हैं पैसा, मुकेश अंबानी का भी है यही शुभ नक्षत्र

साबुन नहीं आपको बाथरूम में रखनी है ये पीली चीज, हफ्तेभर में ही ट्यूबलाइट सा चमकेगा चेहरा

बॉडी बनाने के लिए खूब खाते हैं अंडे, सेहत के लिए है खतरनाक, फायदे से ज्यादा हो सकता है नुकसान

जज के घर कैश बरामदगी के बाद NJAC का मुद्दा गरमाया, सभापति ने नड्डा और खरगे के साथ बुलाई अहम बैठक

Brain Test: सूप की भीड़ में किसी ने छिपाकर रख दिया जूस, अगर दम है तो ढूंढकर दिखा दें

मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा संग ताज महल का दीदार करने पहुंची मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर थेलविग, देखें तस्वीरें

मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत और एक झुलसा

'रामायण' के बाद 'अमर-अकबर-एंथनी' का रीमेक बनाएंगे नितेश तिवारी!! निर्माता ने बताया आजकल के एक्टर तो......
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited