भारत की पांच सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी, सैलरी और रुतबा शानदार
Highest Paying Government Jobs In India: भारत में यूं तो लाखों नौकरियां हैं जिसमें करोड़ों लोग काम करते हैं, लेकिन जब बात सरकारी नौकरी की होती है तो ये संख्या कम हो (Highest Paying Government Jobs) जाती है। हर युवा चाहता है कि उसे अच्छी सैलरी के साथ रुतबे वाली सरकारी नौकरी मिले। ऐसे में यहां हम आपके लिए भारत की पांच सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी की लिस्ट लेकर आए हैं। यदि आपको एक भी नौकरी मिल गई तो समझ लीजिए आपका करियर सेट हो जाएगा।
आईएएस/आईपीएस
आईएएस आईपीएस की नौकरी भारत के सबसे पावरफुल जॉब्स में से एक होती है। आईएएस आईपीएस को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है। यहां शुरुआत में 56100 रुपये सैलरी होती है। इसके अलावा आवास, स्वास्थ्य, यात्रा व तमाम तरह का भत्ता भी दिया जाता है।
आईएफएस
आईएफएस का फुलफॉर्म इंडियन फॉरेन सर्विस होता है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करने वाले अधिकारियों को भी आईएएस, आईपीएस जैसा वेतन मिलता है। यहां भी अधिकारियों की शुरुआत में 56100 रुपये सैलरी होती है।
इसरो या डीआरडीओ में साइंटिस्ट
अनुसंधान और विकास में रुचि रखने वाले इंजीनियरिंग के अभ्य्रथी इसरो या डीआरडीओ में वैज्ञानिक या इंजीनियर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीआरडीओ में साइंटिस्ट के सैलरी की बात करें तो शुरुआत में इन्हें 60 हजार रुपये दिए जाते हैं।
इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट
इंडियन आर्मी में एक लेफ्टिनेंट की शुरुआत में सैलरी करीब 68000 रुपये प्रतिमाह होती है। वहीं मेजर बनने पर सैलरी 1 लाख रुपये हो जाती है। इसके अलावा कई तरह का अन्य भत्ता व सुविधाएं दी जाती हैं। बता दें भारतीय सेना में तीन भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना और तीसरा भारतीय थल सेना होता है।
आरबीआई ग्रेड बी
आरबीआई ग्रेड बी में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरबीआई ग्रेड बी के अधिकारियों का शुरुआती वेतन करीब 67000 रुपये प्रतिमाह होता है। इसके अलावा तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited