हरियाणा बीजेपी के पूर्व विधायक की पत्नी, 30वीं रैंक लाकर बनी थी IAS, अब बेटी को दिया जन्म

IAS Pari Bishnoi blessed with baby girl: हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पोते और पूर्व बीजेपी के विधायक भव्य बिश्नोई पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और IAS अधिकारी परी बिश्नोई ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। 22 दिसंबर, 2023 को भव्य और परी की शादी हुई थी। परी बिश्नोई की आईएएस बनने की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है।

मां बनीं परी बिश्नोई
01 / 07

मां बनीं परी बिश्नोई

देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारिओं में शामिल परी बिश्नोई मां बनी हैं। उन्होंने बीते महीने बेटी को जन्म दिया है। वह अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं।

पति ने दी खबर
02 / 07

पति ने दी खबर

22 दिसंबर, 2023 को भव्य और परी की शादी हुई थी। उनके मां बनने की जानकारी उनके पति और हरियाणा के पूर्व बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई ने इंस्टाग्राम पर साझा की।

2019 में पास की यूपीएससी परीक्षा
03 / 07

2019 में पास की यूपीएससी परीक्षा

परी बिश्नोई की आईएएस बनने की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है। साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी। आईएएस परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले से हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से ली।

कौन हैं पति
04 / 07

कौन हैं पति

उनके पति भव्य बिश्नोई हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक रह चुके हैं। 2024 के विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे। वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते हैं।

ऐसा है परिवार
05 / 07

ऐसा है परिवार

वहीं परी बिश्नोई के पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील है। वहीं, उनकी मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में GRP थानाधिकारी है। उनके दादा जी नोखा जिले के काकडा के 4 बाद सरपंच रहे हैं।

ऐसा रहा सफर
06 / 07

ऐसा रहा सफर

परी बिश्नोई ने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी शिक्षा पूरी की। आईएएस परी बिश्नोई ने यूपीएससी से पहले नेट-जेआरएफ की परीक्षा भी पास की थी। परी बिश्नोई ने UPSC Exam के तीसरे अटेंप्ट में 30वीं रैंक हासिल की।

ऐसी है ससुराल
07 / 07

ऐसी है ससुराल

परी बिश्नोई के ससुर कुलदीप बिश्नोई भी राजनीति में सक्रिय हैं। कुलदीप बिश्‍नोई भाजपा के स्टार नेता व अखिल भारतीय बिश्‍नोई महासभा के संरक्षक हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited