होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी पर साधा निशाना, ब्यूटी विद ब्रेन प्रेरणा ने IAS बन रचा इतिहास

IAS Prerna singh Motivational Story: 2017 बैच की आईएएस अफसर प्रेरणा सिंह फिलहाल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एथॉरिटी में एसीईओ हैं। वह इटावा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर, मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रही हैं। आईएएस प्रेरणा सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इंजीनियरिंग के दौरान ही प्रेरणा को सिविल सर्विस में जाने का ख्याल आया। उनकी सफलता की कहानी दिलचस्प है।

इंजीनियर हैं आईएएस प्रेरणा इंजीनियर हैं आईएएस प्रेरणा
01 / 07
Share

इंजीनियर हैं आईएएस प्रेरणा

आईएएस प्रेरणा सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इंजीनियरिंग के दौरान ही प्रेरणा को सिविल सर्विस में जाने का ख्याल आया। उनकी सफलता की कहानी दिलचस्प है।

15 अगस्त 1992 को जन्म 15 अगस्त 1992 को जन्म
02 / 07
Share

15 अगस्त 1992 को जन्म

आईएएस अधिकारी प्रेरणा सिंह का जन्म 15 अगस्त 1992 को हुआ था। उन्होंने ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है, जिसके बाद उन्होंने सिविल सेवाओं की तैयारी की।

03 / 07
Share

2017 बैच की आईएएस

2017 बैच की आईएएस अफसर प्रेरणा सिंह फिलहाल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एथॉरिटी में एसीईओ हैं। वह इटावा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर, मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रही हैं।

04 / 07
Share

सफलता की कहानी दिलचस्प

2017 बैच की आईएएस अफसर प्रेरणा सिंह की कहानी भी लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। उनकी सफलता की कहानी दिलचस्प है।

05 / 07
Share

छात्रों को सलाह

तैयारी करने वाले छात्रों से वह कहती हैं कि तैयारी करते वक्त किताबों से छोटे-छोटे नोट्स बना लें और कम समय में अपने पूरे सिलेबस का आसानी से रिवीजन करें।

06 / 07
Share

कैसे करें तैयारी

वह कहती है किं जब आपके बेसिक्स क्लियर हो जाएं उसके बाद अपने सिलेबस के अनुसार किताबों को गहराई से पढ़ें।

07 / 07
Share

कौन सी किताबों का लें सहारा

प्रेरणा सिंह का मानना है कि एनसीईआरटी की कक्षा 6 से लेकर 12 तक की किताबों को पढ़ने से बेस मजबूत कर सकते हैं।