तैयारी के बीच मां के निधन से भी नहीं टूटा हौसला, ASI पिता की बेटी ने IAS बन पाया मुकाम

IAS Rupal Rana Inspirational Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद आईएएस बनने वाले युवाओं की कहानियां प्रेरणा देने का काम करती हैं। आज हम आईएएस रूपल राणा की कहानी आपको बताने वाले हैं जिनकी मां का निधन यूपीएससी के पेपर से कुछ ही वक्त पहले हुआ लेकिन उन्होंने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया। दिल्ली पुलिस में ASI की बेटी रूपल ने आईएएस बनकर इतिहास रच दिया।

आईएएस रूपल राणा
01 / 07

आईएएस रूपल राणा

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में रैंक 26 लाने वाली रूपल राणा को बेहद कम उम्र में ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। रूपल राणा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं।

रूपल राणा स्कूलिंग
02 / 07

रूपल राणा स्कूलिंग

रूपल ने बड़ौत के जेपी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने हाईस्कूल में 10 सीजीपीए हासिल किया था। फिर उन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस से की है

यूनिवर्सिटी टॉपर
03 / 07

यूनिवर्सिटी टॉपर

स्कूलिंग के बाद रूपल राणा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से बीएससी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूपल यूनिवर्सिटी टॉपर भी रह चुकी हैं।

पिता हैं एएसआई
04 / 07

पिता हैं एएसआई

रूपल राणा के पिता जसवीर राणा दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। रूपल ने तैयारी से कुछ समय पहले ही अपनी मां को खो दिया था। हालांकि उन्होंने अपने हौसले को नहीं टूटने दिया।

तीसरे प्रयास में सफलता
05 / 07

तीसरे प्रयास में सफलता

रूपल को तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई। वो रैंक 26 लाकर आईएएस सर्विस के लिए सेलेक्ट हो गई हैं।

प्रेरित करती है कहानी
06 / 07

प्रेरित करती है कहानी

रूपल राणा की यह कहानी लाखों लोगों को प्रेरित करती है और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उम्मीद की किरण जगाती है।

सफलता की कहानी
07 / 07

सफलता की कहानी

उनकी सफलता की कहानी इस बात का प्रमाण है कि महत्वाकांक्षा, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन किस तरह विपरीत परिस्थितियों से उबरने में मदद कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited