होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

तैयारी के बीच मां के निधन से भी नहीं टूटा हौसला, ASI पिता की बेटी ने IAS बन पाया मुकाम

IAS Rupal Rana Inspirational Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद आईएएस बनने वाले युवाओं की कहानियां प्रेरणा देने का काम करती हैं। आज हम आईएएस रूपल राणा की कहानी आपको बताने वाले हैं जिनकी मां का निधन यूपीएससी के पेपर से कुछ ही वक्त पहले हुआ लेकिन उन्होंने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया। दिल्ली पुलिस में ASI की बेटी रूपल ने आईएएस बनकर इतिहास रच दिया।

आईएएस रूपल राणा आईएएस रूपल राणा
01 / 07
Share

आईएएस रूपल राणा

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में रैंक 26 लाने वाली रूपल राणा को बेहद कम उम्र में ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। रूपल राणा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं।

रूपल राणा स्कूलिंग रूपल राणा स्कूलिंग
02 / 07
Share

रूपल राणा स्कूलिंग

रूपल ने बड़ौत के जेपी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने हाईस्कूल में 10 सीजीपीए हासिल किया था। फिर उन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पिलानी के बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस से की है

03 / 07
Share

यूनिवर्सिटी टॉपर

स्कूलिंग के बाद रूपल राणा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से बीएससी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूपल यूनिवर्सिटी टॉपर भी रह चुकी हैं।

04 / 07
Share

पिता हैं एएसआई

रूपल राणा के पिता जसवीर राणा दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। रूपल ने तैयारी से कुछ समय पहले ही अपनी मां को खो दिया था। हालांकि उन्होंने अपने हौसले को नहीं टूटने दिया।

05 / 07
Share

तीसरे प्रयास में सफलता

रूपल को तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई। वो रैंक 26 लाकर आईएएस सर्विस के लिए सेलेक्ट हो गई हैं।

06 / 07
Share

प्रेरित करती है कहानी

रूपल राणा की यह कहानी लाखों लोगों को प्रेरित करती है और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उम्मीद की किरण जगाती है।

07 / 07
Share

सफलता की कहानी

उनकी सफलता की कहानी इस बात का प्रमाण है कि महत्वाकांक्षा, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन किस तरह विपरीत परिस्थितियों से उबरने में मदद कर सकते हैं।