फरियादी को ही दिल दे बैठे DM साहब और कर ली शादी, LLB के बाद बने IAS अफसर

फरियादी से प्यार और फिर शादी की वजह से आईएएस संजय कुमार खत्री काफी चर्चा में रहे थे। संजय कुमार खत्री और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी की लव स्टोरी काफी अलग है। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के डीएम थे। वहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई थी, जो एक फरियादी के तौर पर अपनी कोई शिकायत लेकर डीएम ऑफिस आई थीं।

01 / 06
Share

आईएएस संजय कुमार

आईएएस अधिकारी संजय कुमार खत्री राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। वह अपनी कार्यशैली के साथ साथ निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।

02 / 06
Share

एजुकेशन की बात

उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई गांव से की थी और जयपुर शिफ्ट हो गए थे। यहां से बीए की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया।

03 / 06
Share

यूपीएससी में 67वीं रैंक

संजय कुमार खत्री ने 2 सालों तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा में काम किया। साल 2009 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 67वीं रैंक हासिल कर वह आईएएस बने थे।

04 / 06
Share

फरियादी से प्यार

फरियादी से प्यार और फिर शादी की वजह से आईएएस संजय कुमार खत्री काफी चर्चा में रहे थे। संजय कुमार खत्री और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी की लव स्टोरी काफी अलग है। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के डीएम थे।

05 / 06
Share

ऐसे शुरू हुआ प्यार

वहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई थी, जो एक फरियादी के तौर पर अपनी कोई शिकायत लेकर डीएम ऑफिस आई थीं। पहली मुलाकात में उन्हें याद आया कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान दिल्ली में मिल चुके हैं।

06 / 06
Share

upsc