फरियादी को ही दिल दे बैठे DM साहब और कर ली शादी, LLB के बाद बने IAS अफसर
फरियादी से प्यार और फिर शादी की वजह से आईएएस संजय कुमार खत्री काफी चर्चा में रहे थे। संजय कुमार खत्री और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी की लव स्टोरी काफी अलग है। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के डीएम थे। वहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई थी, जो एक फरियादी के तौर पर अपनी कोई शिकायत लेकर डीएम ऑफिस आई थीं।
आईएएस संजय कुमार
आईएएस अधिकारी संजय कुमार खत्री राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। वह अपनी कार्यशैली के साथ साथ निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।
एजुकेशन की बात
उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई गांव से की थी और जयपुर शिफ्ट हो गए थे। यहां से बीए की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया।
यूपीएससी में 67वीं रैंक
संजय कुमार खत्री ने 2 सालों तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा में काम किया। साल 2009 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 67वीं रैंक हासिल कर वह आईएएस बने थे।
फरियादी से प्यार
फरियादी से प्यार और फिर शादी की वजह से आईएएस संजय कुमार खत्री काफी चर्चा में रहे थे। संजय कुमार खत्री और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी की लव स्टोरी काफी अलग है। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के डीएम थे।
ऐसे शुरू हुआ प्यार
वहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई थी, जो एक फरियादी के तौर पर अपनी कोई शिकायत लेकर डीएम ऑफिस आई थीं। पहली मुलाकात में उन्हें याद आया कि वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान दिल्ली में मिल चुके हैं।
upsc
इस शहर में है दूसरा इस्लामाबाद, नहीं पता होगा नाम
Dec 18, 2024
किडनी में जमा गंदगी को बाहर निकाल फेंकेगी ये देसी पत्तियां, चुटकियों में साफ होगी सालों से जमा गंदगी
टैरो कार्ड्स भविष्यवाणी अनुसार 2025 इन चार राशि वालों के लिए रहेगा सबसे खास, धन-धान्य की होगी बरसात!
SBI क्लर्क की कितनी होती है सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
पाकिस्तान चाहे तो ड्रॉ के बाद भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानें समीकरण
टीम इंडिया के खिलाफ इन पांच खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited