IAS स्मिता सभरवाल की 12वीं की मार्कशीट वायरल, नंबर देख कहेंगे ब्यूटी विद ब्रेन

IAS Smita Sabharwal: कड़ी मेहनत व संघर्ष के दम पर व्यक्तिव बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है..यह पंक्ति आईएएस स्मिता संभरवाल पर सटीक बैठती है। स्मिता ने महज 23 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर अपना नाम सबसे यंग ऑफिसर की लिस्ट में दर्ज करवा (​IAS Smita Sabharwal) लिया था। इस बीच स्मिता की 12वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इंटर में उनके शानदार प्रदर्शन ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर दिया है।

आईएएस स्मिता सभरवाल
01 / 07

आईएएस स्मिता सभरवाल

आईएएस स्मिता सभरवाल सबसे सक्रिय सिविल सेवा अधिकारियों में से एक हैं, उन्हें जनता की अधिकारी भी कहा जाता है। स्मिता ने महज 23 वर्ष की आयु में यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर चौथी रैंक हासिल की थी।

बंगाली परिवार से ताल्लुक
02 / 07

बंगाली परिवार से ताल्लुक

स्मिता दार्जलिंग के एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। स्मिता के पिता कर्नल प्रणब दास और मां पूरबी दास ने हमेशा उनकी पढ़ाई को अधिक महत्व दिया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई।

यहां हुई शुरुआती शिक्षा
03 / 07

यहां हुई शुरुआती शिक्षा

उन्होंने सिकंदराबाद के सेंट एन्स हाई स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण की। स्मिता ने साल 1995 में इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (CISCE) से 12वीं की परीक्षा पास की थी।

12वीं की मार्कशीट वायरल
04 / 07

12वीं की मार्कशीट वायरल

इस बीच स्मिता की 12वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। वायरल मार्कशीट के अनुसार स्मिता के अंग्रेजी में 100 में से 94, हिंदी में 94, इकोनॉमिक्स में 100 में से 90, स्ट्रक्चर ऑफ कॉमर्स में 86 और अकाउंट्स में 97 मार्क्स हैं।

यूजर्स कर रहे तारीफ
05 / 07

यूजर्स कर रहे तारीफ

यूजर्स उनके मार्क्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 1995 में 92.20% बेहद शानदार मार्क्स हैं। मुझे लगता है कि आपने इंटरमीडिएट में टॉप किया होगा।

यूपीएससी में चौथी रैंक
06 / 07

यूपीएससी में चौथी रैंक

बता दें स्मिता का यह जादू यूपीएससी की परीक्षा में भी देखने को मिला। हालांकि पहले अटेम्प्ट में उन्हें सफलता नहीं मिली थी। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत व संघर्ष के दम पर दूसरे अटेम्प्ट में सिविल सेवा परीक्षा क्वालीफाई कर चौथी रैंक हासिल किया था।

जनता की अधिकारी
07 / 07

जनता की अधिकारी

स्मिता को उनकी सार्वजनिक सेवा के लिए जाना जाता है। यही कारण है कि उन्हें जनता की अधिकारी कहा जाता है। वह मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईएएस हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited