IAS रिया डाबी या फिर UPSC टॉपर टीना डाबी, जानें पढ़ाई में कौन ज्यादा आगे
IAS Tina Dabi and Ria Dabi Education Qualification: IAS टीना डाबी ने लाखों लोगो में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जब टीना IAS बनीं थी तब रिया डाबी स्कूल में ही थीं। टीना के नक्शे कदम पर चलते हुए रिया भी IAS बन चुकी हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दोनों बहनों में कौन-कितना पढ़ा लिखा है? अगर नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
IAS टीना डाबी और रिया डाबी
IAS टीना डाबी के नक्शे कदम पर चलते हुए रिया भी IAS बन चुकी हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दोनों बहनों में कौन-कितना पढ़ा लिखा है? अगर नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
बचपन से पढ़ाई में आगे
IAS टीना डाबी बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थीं। उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मेरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। उन्होंने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। जबकि, पॉलिटिकल साइंस में उनके 100 प्रतिशत मार्क्स थे।
दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन
टीना ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। कॉलेज में भी उन्होंने पॉलिटिकल साइंस विषय में टॉप किया था। फिर ग्रैजुएशन पूरा होने के बाद उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी।
यूपीएससी एग्जाम में किया टॉप
साल 2015 में टीना ने यूपीएससी एग्जाम के पहले ही अटेम्प्ट में टॉप कर लिया था। उस समय वह महज 22 साल की थीं। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम (मेन्स और इंटरव्यू) में कुल 1063 मार्क्स हासिल किए थे।
रिया डाबी की एजुकेशन
वहीं, रिया डाबी की बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई भी दिल्ली के जीसस एंड मेरी स्कूल से हुई है। बड़ी बहन टीना की तरह ही उन्होंने भी डीयू के ही लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए की डिग्री हासिल की है।
एक ही स्कूल-कॉलेज से पढ़ाई
जहां टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी एग्जाम के पहले अटेम्प्ट में ही टॉप किया था। वहीं, रिया ने 2020 में इस परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी। दोनों बहनों ने न केवल एक ही स्कूल-कॉलेज से पढ़ाई पूरी की बल्कि यूपीएससी एग्जाम में भी कामयाबी पाई।
पापा सैफ अली खान के लिए घर का खाना लेकर अस्पताल पहुंची सारा अली खान, फिल्में छोड़ निभा रही हैं पुत्रीधर्म
नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में है इतना अंतर
Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा की जीत से रत्तीभर खुश नहीं हैं ये कंटेस्टेंट्स, ट्रॉफी को हाथ में देखकर गुस्से से लाल हुआ चेहरा
शादी के 17 साल बाद BPSC पास कर बनी अधिकारी, Khan Sir भी हुए हैरान
Bigg Boss: इन 7 स्टार्स के नसीब को छूकर निकल गई सुनहरी ट्रॉफी, विवियन डीसेना और रजत दलाल भी देखते रह गए मुंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited