IAS दूल्हे और IPS दुल्हन ने सरकारी दफ्तर में रचाई शादी, दिलचस्प है सफलता की कहानी

IAS Tushar singla IPS Navjot Simi Love Story: आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला (Tushar Singla IAS) सोशल मीडिया के सबसे चर्चित अधिकारियों में से हैं। तुषार सिंगला ने 2014 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 86वीं रैंक हासिल की थी जबकि नवजोत सिमी 2017 में 735वीं रैंक के साथ आईपीएस अफसर बनी थी। दोनों ने तुषार के ऑफिस में शादी की थी।

01 / 07
Share

आईएएस तुषार सिंगला

आईएएस तुषार सिंगला ने 2014 में हुई यूपीएससी परीक्षा में 86वीं रैंक हासिल की थी। तुषार सिंगला पंजाब के बरनाला के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक किया है। और पढ़ें

02 / 07
Share

आईपीएस नवजोत सिमी

बिहार कैडर की आईपीएस नवजोत सिमी 2017 में 735वीं रैंक के साथ आईपीएस अफसर बनी थी। नवजोत पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं.।उन्होंने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से बीडीएस की डिग्री हासिल की है। और पढ़ें

03 / 07
Share

ऐसे शुरू हुई कहानी

आईएएस तुषार सिंगला को पता चला कि पंजाब के गुरदासपुर की नवजोत सिमी का चयन आईपीएस के लिए हुआ है। इसके बाद उन्होंने नवजोत से बात की और कैजुअल जान-पहचान हुई। इसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई। और पढ़ें

04 / 07
Share

ऑफिस में शादी

तुषार और नवजोत के कैडर अलग अलग थे। दोनों अपने बिजी शेड्यूल की वजह से शादी के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे। ऐसे में 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइंस डे के दिन नवजोत बंगाल स्थित तुषार सिंगला के ऑफिस पहुंच गईं। और पढ़ें

05 / 07
Share

करीबी रहे मौजूद

ऑफिस में कुछ करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आईं। और पढ़ें

06 / 07
Share

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस लोकप्रिय जोड़ी ने सरकारी नौकरी जॉइन करने के बाद एक-दूसरे को डेट किया। आज दोनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में रहते हैं। और पढ़ें

07 / 07
Share

बेगूसराय के डीएम

तुषार सिंगला वेस्ट बंगाल कैडर में अफसर थे लेकिन शादी के बाद उन्होंने बिहार कैडर में ट्रांसफर करवा लिया। इन दिनों वह बिहार के बेगूसराय में जिलाधिकारी हैं। और पढ़ें