कौन हैं लखनऊ के नए डीएम IAS विशाख जी, बीटेक के बाद साधा UPSC पर निशाना

IAS Vishak G is new Lucknow DM: उत्तर प्रदेश शासन ने 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। डीएम लखनऊ सूर्य पाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है जबकि IAS विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आइये जानते हैं कि कौन हैं लखनऊ के नए डीएम IAS विशाख जी।

यूपी में आईएएस तबादले
01 / 07

यूपी में आईएएस तबादले

उत्‍तर प्रदेश शासन ने गुरुवार देर रात 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें लखनऊ के मौजूदा डीएम सूर्य पाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

लखनऊ के नए डीएम
02 / 07

लखनऊ के नए डीएम

विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे। वहीं तीन मंडलों में नए कमिश्नर भी तैनात किए गए हैं।

आईएएस विशाख जी
03 / 07

आईएएस विशाख जी

आईएएस विशाख जी अय्यर को योगी सरकार ने लखनऊ का डीएम बनाया है। अभी तक वो अलीगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

बीटेक हैं विशाख जी
04 / 07

बीटेक हैं विशाख जी

विशाख जी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। उन्होंने बीटेक किया है।

रहे हैं इन जिलों के डीएम
05 / 07

रहे हैं इन जिलों के डीएम

वह वाराणसी और मेरठ में सीडीओ के पद पर और हमीरपुर, चित्रकूट में जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं।

कानपुर के 2 बार डीएम
06 / 07

कानपुर के 2 बार डीएम

उन्हें कानपुर का दो बार जिलाधिकारी बनाया गया गया था। उसके बाद उनका स्थानांतरण अलीगढ़ कर दिया गया था।

पत्नी भी हैं आईएएस
07 / 07

पत्नी भी हैं आईएएस

आईएएस विशाख अय्यर ने साल 2019 आईएएस अपूर्वा दुबे (IAS Apurva Dubey) से केरल में शादी की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited