कौन हैं लखनऊ के नए डीएम IAS विशाख जी, बीटेक के बाद साधा UPSC पर निशाना

IAS Vishak G is new Lucknow DM: उत्तर प्रदेश शासन ने 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। डीएम लखनऊ सूर्य पाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है जबकि IAS विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आइये जानते हैं कि कौन हैं लखनऊ के नए डीएम IAS विशाख जी।

01 / 07
Share

यूपी में आईएएस तबादले

उत्‍तर प्रदेश शासन ने गुरुवार देर रात 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें लखनऊ के मौजूदा डीएम सूर्य पाल गंगवार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

02 / 07
Share

लखनऊ के नए डीएम

विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वह अलीगढ़ के जिलाधिकारी थे। वहीं तीन मंडलों में नए कमिश्नर भी तैनात किए गए हैं।

03 / 07
Share

आईएएस विशाख जी

आईएएस विशाख जी अय्यर को योगी सरकार ने लखनऊ का डीएम बनाया है। अभी तक वो अलीगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

04 / 07
Share

बीटेक हैं विशाख जी

विशाख जी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। उन्होंने बीटेक किया है।

05 / 07
Share

रहे हैं इन जिलों के डीएम

वह वाराणसी और मेरठ में सीडीओ के पद पर और हमीरपुर, चित्रकूट में जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं।

06 / 07
Share

कानपुर के 2 बार डीएम

उन्हें कानपुर का दो बार जिलाधिकारी बनाया गया गया था। उसके बाद उनका स्थानांतरण अलीगढ़ कर दिया गया था।

07 / 07
Share

पत्नी भी हैं आईएएस

आईएएस विशाख अय्यर ने साल 2019 आईएएस अपूर्वा दुबे (IAS Apurva Dubey) से केरल में शादी की थी।