ज्योतिष के बेटे ने CA Final में गाड़ा झंडा, शिवम 83.33% लाकर रैंक 1 टॉपर

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए फाइनल का रिजल्ट जारी होने वाला है। आईसीएआई की तरफ से इस साल मई में होने वाली परीक्षा का रिजल्ट जुलाई में जारी हुआ था। मई सेशन की सीए फाइनल परीक्षा में दोनों ग्रुप में 19.88 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस परीक्षा में ज्योतिष के बेटे शिवम मिश्रा रैंक 1 लाकर टॉपर हुए थे। आइए शिवम के करियर को करीब से जानते हैं।

CA Final Topper 2024
01 / 05

CA Final Topper 2024

मई 2024 में होने वाली सीए फाइनल परीक्षा में दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने टॉप किया था। शिवम मिश्रा को 83.33 % मार्क्स प्राप्त हुए थे। दिल्ली के रहने वाले शिवम मिश्रा ने CA Final 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके इतिहास रच दिया था।

पिता ज्योतिष
02 / 05

पिता ज्योतिष

सीए फाइनल में रैंक 1 लाने वाले शिवम मिश्रा एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। शिवम मिश्रा के पिता पेशे से एक ज्योतिष हैं। वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं। शिवम की पूरी पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है।

केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई
03 / 05

केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई

शिवम मिश्रा की स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय सैनिक विहार नई दिल्ली से हुई है। 10वीं के बाद उनका मन कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने का हुआ। उन्होंने स्कूलिंग के बाद सीए करने का मन बनाया और तैयारी में लग गएं।

CA इंटर में टॉपर
04 / 05

CA इंटर में टॉपर

सीए इंटर की परीक्षा में शिवम ने शानदार रैंक हासिल किया था। शिवम को CA Inter की परीक्षा में भी पूरे देश में रैंक 20 प्राप्त हुआ। इसके बाद वो आर्टिकलशिप के लिए चले गए। शिवम ने सीए फाइनल की परीक्षा दी और उन्हें शानदार रैंक हासिल हुआ।

ऐसे बने टॉपर
05 / 05

ऐसे बने टॉपर

शिवम मिश्रा को ICAI CA Final की परीक्षा में रैंक 1 प्राप्त हुआ है। उन्हें 600 में से 500 अंक प्राप्त हुए। उनका रिजल्ट 83.33 फीसदी का रहा है। शिवम मिश्रा बताते हैं कि वो स्कूल में एक बैंकबेंचर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited