Brain Puzzle, Detective Game: जासूसी करना पसंद है तौ बताएं कौन कर रहा बीमारी का नाटक
Brain Puzzle, Detective Game: क्या आपको ऐसे खेल या सवाल पसंद हैं, जिनमें जासूसी करनी होती है। डिटेक्टिव माइंड वाले खेलों को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जाता है। चलिए आप भी इसे ट्राई करिये। ध्यान रखिए आंसर आखिरी में है, लेकिन तुरंत उसे देखने की भूल न करिये, वरना आप अपने दिमाग को परख नहीं पाएंगे। इस तरह के गेम खेलने से प्रॉब्लिम सॉल्विंग स्किल्स में इजाफा होता है। चलिए देखते हैं क्या है हिंट और कैसे करें सॉल्व?
चित्र में तीन लोगों को दिखाया गया है जिनके नाम हैं Lily Molly और Adam
आपको पता करना है तीनों में वो कौन है जो बीमार होने का नाटक कर रहा है, जबकि यहां दो लोग वाकई हेल्थ इश्यू झेल रहे हैं।
Lily
सबसे पहले Lily खड़ी है, जो कि पेट पकड़े हुए है, क्या वो नाटक कर रही है, या वाकई उसे मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है।
Molly
दूसरे नंबर पर Molly खड़ी है, जिसके पैर में चोट है और बैशाखी लिए है, अगर यह फ्रॉड है तो इसे कैसे पहचानेंगे।
Adam
तीसरे नंबर पर Adam खड़ा है, बताइए जिसके दाएं हाथ में चोट है और प्लास्टर भी है, तो तीनों को देखने के बाद क्या लगा झूठ कौन बोल रहा है। चलिए आंसर देखिए
आंसर
जी हां, Adam ही झूठा है, अगर आप डिटेक्टिव माइंड रखते हैं तो समझ गए होंगे कि Adam के दाएं हाथ में चोट है तो वो दाएं जेब में फोन क्यों रखेगा।
गोद में बच्चा लेकर पढ़ती थीं रायपुर की श्वेता दीवान, ऐसे बनीं छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा की टॉपर
दुनिया भर में छिपी 5 कम रेटिंग वाले अनूठी लोकेशन, नहीं जाओगे तो पड़ सकता है पछताना
वेट लॉस के लिए साल 2024 में बेहद पॉपुलर रहे ये 5 डाइट प्लान, आलिया से लेकर सारा तक सभी ने किया फॉलो
IQ Test: अकल के घोड़े दौड़ाकर 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ निकालें, दम है तो खोजकर दिखाएं
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited