Brain Puzzle, Detective Game: जासूसी करना पसंद है तौ बताएं कौन कर रहा बीमारी का नाटक

Brain Puzzle, Detective Game: क्या आपको ऐसे खेल या सवाल पसंद हैं, जिनमें जासूसी करनी होती है। डिटेक्टिव माइंड वाले खेलों को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जाता है। चलिए आप भी इसे ट्राई करिये। ध्यान रखिए आंसर आखिरी में है, लेकिन तुरंत उसे देखने की भूल न करिये, वरना आप अपने दिमाग को परख नहीं पाएंगे। इस तरह के गेम खेलने से प्रॉब्लिम सॉल्विंग स्किल्स में इजाफा होता है। चलिए देखते हैं क्या है हिंट और कैसे करें सॉल्व?

01 / 05
Share

चित्र में तीन लोगों को दिखाया गया है जिनके नाम हैं Lily Molly और Adam

आपको पता करना है तीनों में ​वो कौन है जो बीमार होने का नाटक कर रहा है, जबकि यहां दो लोग वाकई हेल्थ इश्यू झेल रहे हैं।

02 / 05
Share

Lily

सबसे पहले Lily खड़ी है, जो कि पेट पकड़े हुए है, क्या वो नाटक कर रही है, या वाकई उसे मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है।

03 / 05
Share

Molly

दूसरे नंबर पर Molly खड़ी है, जिसके पैर में चोट है और बैशाखी लिए है, अगर यह फ्रॉड है तो इसे कैसे पहचानेंगे।

04 / 05
Share

Adam

तीसरे नंबर पर Adam खड़ा है, बताइए जिसके दाएं हाथ में चोट है और प्लास्टर भी है, तो तीनों को देखने के बाद क्या लगा झूठ कौन बोल रहा है। चलिए आंसर देखिए

05 / 05
Share

आंसर

जी हां, Adam ही झूठा है, अगर आप डिटेक्टिव माइंड रखते हैं तो समझ गए होंगे कि Adam के दाएं हाथ में चोट है तो वो दाएं जेब में फोन क्यों रखेगा।