होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

मिस इंडिया फाइनलिस्ट ने छोड़ा मॉडलिंग करियर, बिना कोचिंग पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर रचा इतिहास

Ifs Aishwarya Sheoran Motivational story: मिस इंडिया 2016 की फाइनलिस्ट रहने के बाद ऐश्वर्या श्योराण ने मॉडलिंग छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने 10 महीने की सेल्फ-स्टडी से 2019 में टॉप 100 में जगह बनाई और आईएफएस बनकर इतिहास रच दिया। राजस्थान में पली-बढ़ीं ऐश्वर्या के पिता कर्नल अजय कुमार, 9वीं तेलंगाना NCC बटालियन के कमांडिंग अफसर थे।

मिस इंडिया फाइनलिस्ट मिस इंडिया फाइनलिस्ट
01 / 07
Share

मिस इंडिया फाइनलिस्ट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सिविल सेवा परीक्षा 2019 के जब परिणाम घोषित हुए थे ऐश्वर्या श्योराण और उनकी कहानी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

93 वीं रैंक 93 वीं रैंक
02 / 07
Share

93 वीं रैंक

मिस इंडिया 2016 की फाइनलिस्ट रहने के बाद ऐश्वर्या ने मॉडलिंग छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने 10 महीने की सेल्फ-स्टडी से 2019 में 93वीं रैंक हासिल की।

03 / 07
Share

ऐसा है परिवार

राजस्थान में पली-बढ़ीं ऐश्वर्या के पिता कर्नल अजय कुमार, 9वीं तेलंगाना NCC बटालियन के कमांडिंग अफसर थे।

04 / 07
Share

ऐसा है शैक्षिक सफर

दिल्ली के संस्कृति स्कूल से उन्होंने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 97.5% अंक हासिल किए। उन्होंने अपनी पढ़ाई श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी से की।

05 / 07
Share

मॉडलिंग का जुनून

ऐश्वर्या के मन में मॉडलिंग को लेकर जुनून था और उन्होंने कई प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया। साल 2014 में मिस क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का खिताब जीता।

06 / 07
Share

मिस दिल्ली का खिताब

ऐश्वर्या ने 2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया और 2016 में मिस इंडिया के फाइनल में जगह बनाई।

07 / 07
Share

आईआईएम का ऑफर ठुकराया

साल 2018 में ऐश्वर्या का चयन प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज IIM इंदौर में हो गया था लेकिन उन्होंने इस मौके को ठुकरा दिया क्योंकि उनका लक्ष्य अब UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करना था।