एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक

प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों आईआईटी वाले बाबा की खूब चर्चा हो रही है। उनका नाम अभय सिंह है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। महाकुंभ में पहुंचने वाले लोग उनसे मिलना चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं।

चर्चा में अभय सिंह
01 / 07

चर्चा में अभय सिंह

हरियाणा के झज्जर के रहने वाले अभय सिंह इन दिनों मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाए हुए हैं।

आईआईटी बाबा
02 / 07

आईआईटी बाबा

प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों जिन आईआईटी वाले बाबा की खूब चर्चा हो रही है, उनका नाम अभय सिंह है।

आईआईटी बॉम्बे से बीटेक
03 / 07

आईआईटी बॉम्बे से बीटेक

अभय सिंंह ने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। महाकुंभ में पहुंचने वाले लोग उनसे मिलना चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं।

कैंपस सलेक्शन में पाई नौकरी
04 / 07

कैंपस सलेक्शन में पाई नौकरी

अभय सिंह ने बताया कि बॉम्बे IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो कैंपेस इंटरव्यू में बैठे थे। इसमें उनका सिलेक्शन हो गया था।

जेईई में कितनी थी रैंक
05 / 07

जेईई में कितनी थी रैंक

बहुत से छात्र जानना चाहते हैं कि अभय सिंह की JEE में कितनी रैंक आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने साल 2008 में एयर 731 हासिल किया था।

रैंक की पुष्टि नहीं
06 / 07

रैंक की पुष्टि नहीं

हालांकि उनकी जेईई रैंक की टाइम्स नाउ हिंदी दावा नहीं करता है लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी इसी रैंक का दावा किया जा रहा है।

पिता हैं वकील
07 / 07

पिता हैं वकील

अभय सिंह ने कनाडा जाकर तीन लाख रुपये महीने वाली नौकरी भी की। अभय के पिताजी वकील हैं और काफी संपन्न परिवार। वे अपने मां-बाप के इकलौते बेटे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited