एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक

प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों आईआईटी वाले बाबा की खूब चर्चा हो रही है। उनका नाम अभय सिंह है। उन्होंने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। महाकुंभ में पहुंचने वाले लोग उनसे मिलना चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं।

01 / 07
Share

चर्चा में अभय सिंह

हरियाणा के झज्जर के रहने वाले अभय सिंह इन दिनों मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाए हुए हैं।

02 / 07
Share

आईआईटी बाबा

प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों जिन आईआईटी वाले बाबा की खूब चर्चा हो रही है, उनका नाम अभय सिंह है।

03 / 07
Share

आईआईटी बॉम्बे से बीटेक

अभय सिंंह ने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। महाकुंभ में पहुंचने वाले लोग उनसे मिलना चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं।

04 / 07
Share

कैंपस सलेक्शन में पाई नौकरी

अभय सिंह ने बताया कि बॉम्बे IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद वो कैंपेस इंटरव्यू में बैठे थे। इसमें उनका सिलेक्शन हो गया था।

05 / 07
Share

जेईई में कितनी थी रैंक

बहुत से छात्र जानना चाहते हैं कि अभय सिंह की JEE में कितनी रैंक आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने साल 2008 में एयर 731 हासिल किया था।

06 / 07
Share

रैंक की पुष्टि नहीं

हालांकि उनकी जेईई रैंक की टाइम्स नाउ हिंदी दावा नहीं करता है लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी इसी रैंक का दावा किया जा रहा है।

07 / 07
Share

पिता हैं वकील

अभय सिंह ने कनाडा जाकर तीन लाख रुपये महीने वाली नौकरी भी की। अभय के पिताजी वकील हैं और काफी संपन्न परिवार। वे अपने मां-बाप के इकलौते बेटे हैं।